इस समय इंडिया वर्सेज इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में रोहित शर्मा टीम इंडिया की मेजबानी कर रहे हैं, अब टी20 वर्ल्ड कप का कप्तान नियुक्त करने को लेकर BCCI के सचिव जय शाह ने बीते बुधवार को ऐलान कर दिया।
जय शाह ने किया रोहत शर्मा की कप्तानी का ऐलान
बीते बुधवार को BCCI के सचिव जय शाह ने कहा, ‘‘हम 2023 में लगातार 10 जीत के बावजूद अहमदाबाद में विश्व कप नहीं जीत पाए लेकिन हमने दिलों को जीता। मैं आपसे वादा करना चाहता हूं कि 2024 (टी20 विश्व कप) में बारबाडोस (फाइनल का स्थान) में हम रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत का झंडा गाड़ेंगे।’’
आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान आया सामने
रोहित को टी-20 वर्ल्ड कप का कप्तान बनाए जाने को लेकर अभी हालिया समय में आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चौनल के माध्यम से एक बयान जारी किया, अपने बयान में चोपड़ा रोहित की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के समर्थन में दिखाई दिए और चोपड़ा ने कहा, “आईपीएल में कप्तानी यह तय नहीं कर सकती कि भारत का कप्तान कौन होगा? रोहित शर्मा आईपीएल में कप्तान भी नहीं हैं. यदि वह आपका कप्तान है, तो निर्णय इस वर्ष की शुरुआत में ही लिया जा चुका था। अब इसे आधिकारिक तौर पर सूचित कर दिया गया है।”