अभी हालिया समय में अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का समापन हुआ, इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रनों से मात देकर कप पर कब्जा जमा लिया। दरअसल इस मुकाबले के समय क्रिकेट जगत के जाने माने चहरे(कमेंटेटर) आकाश चौपड़ा ने भारतिय अंडर-19 टीम से कुछ ऐसे उभरते हुए चेहरों को पसंद किया है जो आगामी समय में भारतीय क्रिकेट का भविष्य हो सकते हैं।
दरअसल, आकाश चोपड़ा ने सबसे विध्वंसक खिलाड़ी के रूप में सचिन धास और उदय सहारन को चुना है साथ ही सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान की भी काफी तारीफी करते हुए नजर आए। चोपड़ा का मानना है कि मुशीर अपने स्पिनिंग व आलराउंडर प्रदर्शन के दम पर अपने बड़े भाई सरफराज को भी पीछ छोड़ सकता है। अभी हाल ही में बेनोमी में आयोजित होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को भले ही ऑस्ट्रेलिया से 79 रनों से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इस दौरान मुनीर ने बल्लेबाजी करते हुए 360 रन बनाए और अपनी स्पिनिंग के दम पर 7 विकेट भी चटकाए, वहीं उदय के बल्ले से 397 व धास के बल्ले से 303 रन निकले।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से कहा, “मुझे मुशीर बहुत पसंद है। जब उनका करियर अंत में खत्म होगा, तो छोटा भाई बड़े भाई से आगे निकल सकता है। उसके के बारे में अच्छी बात यह है कि उसे टाइमिंग का उपहार मिला है। वह अपने पैरों पर बहुत अच्छा खेलता है और सीधे भी अच्छा खेलता है। जब भी गेंद उस सीमा में होती है, वह बहुत अच्छा खेलता है। बच्चा स्पिन बहुत अच्छा खेलता है और कुछ अच्छे अपरंपरागत शॉट भी खेलता है।”