इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आगाज आज से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस और महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मैच शुरू होने से करीब डेढ़ घंटे पहले यानी शाम 6:00 बजे से एक रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया समेत कई जानी-मानी हस्तियां अपनी प्रस्तुतियां देंगी।
वनडे वर्ल्ड कप के आयोजन वर्ष के दौरान आयोजित होने वाला यह IPL काफी खास होने वाला है। क्योंकि इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करते हुए कई खिलाड़ी वर्ल्ड में अपनी दावेदारी पेश करने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा तीन साल बाद यह टूर्नामेंट अपने पुराने होम-अवे फॉर्मेट में लौट रहा है। जबकि इंडियन प्रीमियर लीग में ओपनिंग सेरेमनी की पूरे 4 साल बाद वापसी हो रही है। जबकि इस बार इंपैक्ट प्लेयर रूल का भी जलवा देखने को मिलेगा।
किसका पलड़ा भारी
हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस IPL में अपना दूसरा सीजन खेलने जा रही है। अपने पहले सीजन में गुजरात टाइटंस ने सभी टीमों को पछाड़ कर ट्रॉफी अपने नाम की थी। पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें दो बार आमने-सामने हुई थी। दोनों ही मुकाबले में हार्दिक पांड्या की नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस ने जीत दर्ज की थी।
पिच और वेदर रिपोर्ट
पिच रिपोर्ट की बात करें तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है। इस पिच पर स्पिनर्स से ज्यादा पेसर्स को मदद मिलती है।इस पिच पर पहली पारी में बैटिंग करने वाली टीम का औसत स्कोर 173 रनों का रहा है। कुल 7 मुकाबलों में 5 मर्तबा चेज करने वाली टीम तथा दो मर्तबा पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। शुक्रवार शाम अहमदाबाद का टेंपरेचर 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने वाला है। वेदर फोरकास्ट के मुताबिक, मुकाबले के दौरान बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की भी संभावना है। परंतु मैच का नतीजा निकल सकता है।
गुजरात टाइटंस पॉसिबल प्लेइंग-XI
हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, केन विलियमसन, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, यश दयाल, अलजारी जोसेफ और मोहम्मद शमी।
चेन्नई सुपर किंग्स पॉसिबल प्लेइंग-XI
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडु, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, ड्वेन प्रीटोरियस/मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर और सिमरजीत सिंह।