Homeफीचर्डआधे पिच पर पानी आधा पिच सूखा…, नागपुर टेस्ट से पहले बौखलाए...

संबंधित खबरें

आधे पिच पर पानी आधा पिच सूखा…, नागपुर टेस्ट से पहले बौखलाए कंगारू, ICC से हस्तक्षेप की मांग

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब भी टेस्ट श्रृंखला खेली जाती है तो उस वक्त पिच को लेकर एक दूसरे के पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहता है। ‘बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी’ की शुरुआत गुरुवार से हो रही है, उससे पहले ही पिच को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के कुछ विशेषज्ञों ने भारत पर नागपुर की पिच के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं उन्होंने इस मसले पर ICC से हस्तक्षेप की भी मांग की है। दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज ‘बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी’ का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेला जाना है। उससे पहले आस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने पिच को करीब से देखने के बाद कहा था कि यह विकेट बहुत सूखा हुआ है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

स्मिथ ने किया पिच का आकलन

ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने पिच का आकलन करते हुए कहा कि, यह पिच बाएं हाथ के स्पिनर्स के लिए अधिक मददगार साबित होगी। क्योंकि विकेट काफी सूखा है। इसके अलावा फॉक्स क्रिकेट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मैदान पर मौजूद पत्रकारों ने दावा किया है कि नागपुर की पिच के केवल बीच के हिस्से में पानी डालकर रोलिंग की गई है। जबकि बाएं हाथ के गेंदबाज जिस क्षेत्र में गेंदबाजी करते हैं उसे सूखा छोड़ दिया गया है। ऐसा विकेट के दोनों छोर पर किया गया है। आरोप है कि, ऐसा करने के पीछे भारत का इरादा आस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ दिक्कत पैदा करना है।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर बैट्समैन में डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड जैसे बल्लेबाज बाएं हाथ वाले हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट लेखक रॉबर्ट क्रेडॉक का कहना है कि ऑस्ट्रेलियन टीम के टॉप-8 बल्लेबाजों में छह बल्लेबाज बाएं हाथ वाले हैं। इस वजह से भारत ने पिच की डॉक्टरिंग है।

ICC से हस्तक्षेप की मांग

नागपुर की पिच को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर साइमन ओ डनल का मानना है कि, “अगर ICC को लगता है कि पिच को लेकर चीजें सही नहीं हो रही है तो उसे हस्तक्षेप करना चाहिए। क्योंकि इस मैच के लिए ICC का रेफरी नागपुर में मौजूद है। परंतु जब बात भारत की आती है तो इस तरह की चीजों पर विचार नहीं किया जाता।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय