Homeफीचर्ड9 साल बाद इस महिला क्रिकेटर के बगैर खेलेगी ऑस्ट्रेलिया,टी-20 सीरीज का...

संबंधित खबरें

9 साल बाद इस महिला क्रिकेटर के बगैर खेलेगी ऑस्ट्रेलिया,टी-20 सीरीज का आखिरी मैच आज

ऑस्ट्रेलिया और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बीच 5 टी-20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज शाम 7:00 से मुंबई के ब्रेबॉर्न क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाना है। उससे पहले आस्ट्रेलिया टीम को एक बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हीली चोटिल होकर इस मुकाबले से बाहर हो गई हैं। शनिवार को खेले गए पिछले मुकाबले में एलीफा हीली के दाहिने काल्फ में खिंचाव आया था। जिसके बाद उन्हें स्कैन से गुजारना पड़ सकता है। आखिरी मुकाबले के लिए ताहलिया मैकग्राथ को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया।एलिसा हीली ने आस्ट्रेलिया के लिए लगातार 106 टी-20 मुकाबले खेले हैं। जनवरी 2013 के बाद ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब वह ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम के साथ उपलब्ध नहीं रहेंगी। भारत दौरे के बाद ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम को अगले साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले जनवरी के मध्य में पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू मैदान पर एकदिवसीय और टी 20 सीरीज खेलना है।

सीरीज पर आस्ट्रेलिया का कब्जा

पांच टी-20 मैचों की सीरीज में अब तक खेले गए चार मुकाबलों में से तीन में जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। पहला मुकाबला आस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से, तीसरा मैच ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने 21 रन से, और चौथा टी-20 मैच ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 7 रनों से जीता था। वही दूसरा मुकाबला टाई रहा था जिसमें भारत ने सुपर ओवर में जीत दर्ज की थी।

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम:

ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), डार्सी ब्राउन, निकोला केरी, एशलीग गार्डनर, किम गर्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड , अमांडा-जेड वेलिंगटन।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम:

हरमनप्रीत कौर (c), स्मृति मंधाना (vc), शैफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, देविका वैद्य, एस मेघना, ऋचा घोष, हरलीन देओल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय