भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले कुछ महीनों से बेहद खराब फॉर्म में चल रहे हैं। इसके बावजूद ऋषभ पंत को न सिर्फ भारतीय टीम में जगह दी जा रही है बल्कि वह टी-20 मुकाबले भी खेल रहे है। न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी हाल ही में संपन्न हुए टी-20 सीरीज में ऋषभ पंत को बतौर सलामी बल्लेबाज भारतीय टीम ने आजमाया। इस दौरान ऋषभ पंत वहां भी फ्लॉप साबित हुए। कीवी टीम के खिलाफ पहले मुकाबले में ऋषभ पंत ने कुल 13 गेंदों का सामना किया इस दौरान वह महज 6 रन ही बना पाए। इसके अतिरिक्त तीसरे टी-20 मुकाबले में भी उनका फ्लॉप शो जारी रहा और वहां 11 रन बनाकर आउट हो गए।
टी-20 विश्व कप में भी रहे थे फ्लॉप
टी-20 विश्व कप-2022 में ऋषभ पंत को दो मैचों में भारतीय टीम में जगह दी गई थी। इस दौरान जिंबाब्वे के खिलाफ सुपर-12 के मुकाबले में वह 5 गेंदों पर 3 रन बनाकर आउट हो गए थे। जबकि इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। जिसके बाद से लगातार उनकी आलोचना हो रही है।
टी-20 इंटरनेशनल में भी फिसड्डी
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में अपने पदार्पण के बाद कुल 66 मैच खेल चुके हैं। जिसके 56 पारियों में उन्होंने बैटिंग करते हुए 987 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 65 रन का रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि पंत क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अभी तक सिर्फ तीन अर्धशतक लगा पाए हैं।टी-20 में उनका स्ट्राइक रेट 126.54 है। जबकि औसत 22.43 का है।