ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के 24 वर्षीय स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन इसी वर्ष खेल गए IPL 2023 के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं। उन्हें IPL 2023 के लिए हुए मिनी एक्शन के दौरान मुंबई इंडियंस ने 17.5 करोड रुपए में खरीदा था। परंतु इस सीजन के लिए मुंबई इंडियंस ने कैमरन ग्रीन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास ट्रेड कर दिया है। मतलब की IPL 2024 में कैमरन ग्रीन आरसीबी के साथ खेलते हुए नजर आएंगे। जहां उन्हें टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के डुप्लेसिस के निर्देशन में खेलने का मौका मिलेगा।
इन सब के बीच ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने एक बड़ा खुलासा किया है। कैमरन ग्रीन का कहना है कि, क्रोनिक किडनी रोग जन्म से ही उनके जीवन का हिस्सा रहा है। जिसका असर उनके किडनी के फिल्टरिंग कार्य पर पड़ा है। कैमरन ग्रीन ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि,उनकी किडनी वर्तमान में 60 प्रतिशत ही काम कर रही है, वह इस बढ़ने वाली बीमारी के दूसरे चरण में हैं।
ग्रीन ने ‘7 क्रिकेट’ के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि, “जब मेरा जन्म हुआ तो मेरे माता-पिता को बताया गया कि मुझे क्रोनिक किडनी रोग है, इसके कोई लक्षण नहीं हैं। यह अभी अल्ट्रासाउंड से पता चला है। गुर्दे बेहतर नहीं हो सकते। यह अपरिवर्तनीय है। इसलिए प्रगति को धीमा करने के लिए आप जो भी तरीका ढूंढ सकते हैं,वह करें! इसलिए हम बस कोशिश करते हैं।”
इस दौरान ग्रीन के पिता गैरी ने बताया कि,“उस समय यह कुछ पता नहीं था, पूर्वानुमान बहुत अच्छा नहीं था। ऐसा बताया जा रहा था कि, वह 12 साल से अधिक नहीं जी सकता है।” वहीं कैमरन ग्रीन की मां बी ट्रेसी ने कहा, “यह एक मूत्रमार्ग वाल्व की रुकावट थी, जिससे मूत्र मूल रूप से गुर्दे में वापस चला जाता था और वे ठीक से विकसित नहीं हो पाते थे। तो पूरे परिवार के लिए बड़ा सदमा था।”
बताते चलें कि,कैमरन ग्रीन ने इंडियन प्रीमियर लीग में 16 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 50.22 की औसत के साथ 452 रन बनाए हैं। वहीं बतौर तेज गेंदबाज कैमरन ग्रीन ने IPL में 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। ऐसे RCB को इस बार उनसे ढेर सारी उम्मीदें हैं।