Homeफीचर्ड6 साल पूर्व खेली गई पारी को युवराज सिंह ने किया याद,...

संबंधित खबरें

6 साल पूर्व खेली गई पारी को युवराज सिंह ने किया याद, बोले-‘कभी हार मत मानो’

19 जनवरी यानी आज का दिन भारतीय टीम के दो पूर्व दिग्गज बल्लेबाजों के लिए बेहद खास है।आज ही के दिन 2017 में युवराज सिंह ने 6 साल बाद अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया था।कैंसर से उबरने के बाद उन्होंने अपने करियर की यह सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी।यह उनके करियर का यह आखिरी वनडे शतक था।इस मैच में एमएस धोनी ने भी शतक लगाया था। जो उनका भी आखिरी वनडे शतक रहा। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई इस पारी की अहमियत यह है कि युवराज सिंह ने उस दिन को याद करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कई तस्वीरें शेयर की है। युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर की सर्वोच्च 150 रनों की पारी खेलकर सेलिब्रेशन करने के दौरान खीची गई तस्वीरों को याद करते हुए लिखा “कभी हार मत मानो”। जिसके बाद क्रिकेट के प्रशंसक 2011 विश्व कप के हीरो रहे युवराज सिंह को याद करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

धोनी और युवी की जोड़ी ने जमाया था रंग

तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने भारत दौरे पर आई इंग्लैंड की टीम ने दूसरे वनडे मुकाबले में कटक के बाराबाती स्टेडियम पर टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। जिसके बाद पारी की शुरुआत करने गए सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और शिखर धवन ने जल्दी ही अपना विकेट खो दिया। इसके अलावा कप्तान विराट कोहली भी 8 रन बनाकर चलते बने। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी ने 256 रनों की विशाल साझेदारी कर इंग्लैंड टीम को बैकफुट पर ला दिया। इस दौरान युवराज सिंह ने 127 गेंदों पर 150 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी ने भी 122 गेंदों पर 134 रन बनाए। जिसके बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 381 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम कप्तान इयान मोर्गन के शतक और सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय के 82 रनों के बावजूद मैच नहीं जीत सकी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय