दक्षिण अफ्रीका टीम के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 39 वर्षीय हाशिम अमला ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए कहा कि, मैं अपने सभी साथी खिलाड़ियों एवं टीम के सदस्यों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं और साथ ही अपनी टीम को शुभकामनाएं देता हूं कि वह ढेर सारी उपलब्धियां हासिल करे। दक्षिण अफ़्रीका के लिए दूसरे सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हाशिम अमला ने 28 नवंबर 2004 को भारत के खिलाफ ईडन गार्डन में अपना पहला टेस्ट मैच खेलकर अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की। जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
हाशिम अमला ने साल 2012 में द ओवल के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 311 रनों की पारी खेलकर तिहरा शतक जमाया था। हाशिम अमला की यह पारी किसी भी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज द्वारा टेस्ट क्रिकेट में बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है। दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में हाशिम अमला से अधिक रन केवल जैक कैलिस(13,206 रन) ने बनाए हैं।
हाशिम अमला के क्रिकेट करियर का संक्षिप्त विवरण
हाशिम अमला ने अपने पूरे करियर में 124 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 46.64 की औसत से 9282 रन बनाए हैं। हाशिम अमला ने टेस्ट क्रिकेट में चार 4 दोहरा शतक,28 शतक और 41 अर्धशतक लगाए हैं। क्रिकेट के सभी प्रारूपों को मिलाकर हाशिम अमला ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 18,672 रन बनाए हैं।अमला के नाम 181 एकदिवसीय मैचों में 27 शतक और 39 अर्धशतक दर्ज हैं। इसके अलावा अमला ने 44 टी-20 मुकाबलों में 8 अर्धशतक लगाए हैं। हाशिम अमला ने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2019 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। जिसमें उन्होंने नाबाद रहते हुए 105 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 9 विकेट से जीत दिलाई थी।