टी-20 विश्व कप में सेमीफाइनल मैच में हारकर बाहर हो चुकी भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच आगामी 18 नवंबर से द्विपक्षीय सीरीज खेला जाना है। इस सीरीज के लिए जहां भारत ने पहले ही ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया था। वहीं अब न्यूजीलैंड ने भी टी-20 और वनडे के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। खास बात यह है कि इस टीम में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को जगह नहीं मिली है।इस बार न्यूजीलैंड ने 5 साल बाद एडम मिल्ने को एक बार फिर से वनडे टीम का हिस्सा बनाया है। एडम मिल्ने 2017 में अपना पिछला वनडे मुकाबला खेले थे। हालांकि टी-20 टीम में वह अपना जगह बरकरार रखने में निरंतर कामयाब रहे हैं।हाल ही में सम्पन्न हुए टी-20 विश्व कप में भी वह न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा थे।
न्यूजीलैंड की टी-20 टीम
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर।
न्यूजीलैंड की वन-डे टीम
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी।