ऑस्ट्रेलिया के टाउन्सविले शहर में जन्मे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन को आज कौन नहीं जानता। एक ऐसा समय था जब इस पूर्व गेंदबाज का नाम सुनकर दुनिया भर के दिग्गज बल्लेबाज सिहर जाते थे। आज मिशेल जॉनसन का जन्मदिन है। 2 नवंबर 1981 को टाउन्सविले में उनका जन्म हुआ था।टाउन्सविले ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड के उत्तर-पूर्वी तट पर स्थित एक शहर है।Midge और Notch निक नाम से मशहूर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन के क्रिकेट कैरियर की आज हम बात करेंगे।तो चलिए शुरू करते हैं-
वनडे कैरियर
मिचेल जॉनसन ने अपने वनडे करियर की शुरुआत 10 दिसंबर 2005 को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच खेलकर किया। जिसके बाद उन्होंने अपने कैरियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और कुल 153 मैच खेलकर न सिर्फ 239 विकेट लिए बल्कि जब कभी बल्लेबाजी करने का मौका मिला उस दौरान उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल मिलाकर 951 रन भी बनाए। जॉनसन ने अपना आखिरी वनडे मैच भी न्यूजीलैंड के विरुद्ध 29 मार्च 2015 को खेलकर एकदिवसीय क्रिकेट से विदा ली।
टेस्ट कैरियर
25 नम्बर की लकी जर्सी धारण करने वाले इस कंगारू गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के बाद वहां भी अपनी बादशाहत कायम की। श्रीलंका के खिलाफ 8 नवंबर 2007 को अपने टेस्ट कैरियर की शुरूआत करने वाले मिशेल जानसन ने कुल 73 टेस्ट मैच खेले। जिसमें उन्होंने बतौर गेंदबाज 313 विकेट चटकाए। और बल्लेबाजी करते हुए 8891 रन भी बनाया।13 नवम्बर 2015 को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलकर जॉनसन ने टेस्ट क्रिकेट से विराम लिया।
टी-20 कैरियर
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने टी-20 क्रिकेट में भी अपना भाग्य आजमाया। 12 सितंबर 2007 को उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू किया। जिसके बाद टी-20 में जानसन ने कुल 30 मैच खेला और 38 विकेट हासिल किया। 13 अगस्त 2013 को इन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध अपना आखिरी टी-20 मैच खेल कर इस छोटे प्रारूप को भी अलविदा कह दिया।