भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली है। करीब 1205 दिनों के बाद विराट कोहली के बल्ले से निकली 186 रनों की इस दमदार पारी ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि विराट कोहली के भीतर अभी काफी क्रिकेट बचा हुआ है। विराट के फार्म में वापसी के बाद क्रिकेट के गलियारों में सचिन तेंदुलकर के विश्व रिकॉर्ड के टूटने की चर्चा तेज हो गई है।
दरअसल क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों का शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। इस रिकार्ड को ब्रेक करने को लेकर टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है। भज्जी का स्पष्ट रुप से मानना है कि कोहली मास्टर ब्लास्टर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तो तोड़ ही देंगे परंतु उन्होंने यह भी बताया कि विराट के बल्ले से अब और कितने शतक निकलने वाले हैं।
उम्र और फिटनेस उनके साथ
टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा कि, निश्चित रूप से विराट के लिए यह संभव है मुझे लगता है कि वह 100 से अधिक शतक बना सकता है। क्योंकि दो बहुमूल्य चीज है विराट के पक्ष में है। एक उसकी उम्र और दूसरी उसकी फिटनेस। भज्जी ने कहा कि विराट अभी 34 साल के हैं और उनकी फिटनेस 24 साल के क्रिकेटरों जैसी है। वह इस मामले में काफी आगे हैं अभी तक उन्होंने 75 शतक लगाए हैं। विराट कम से कम 50 और शतक लगा सकते हैं।
विराट ही तोड़ पाएंगे सचिन का रिकॉर्ड
हरभजन सिंह ने आगे कहा कि, आप ऐसा सोच सकते हैं कि मैं 50 और शतक की बात कर रहा हूं जो काफी अधिक है। परंतु यह निश्चित रूप से संभव है। अगर कोई ऐसा कर सकता है तो वह विराट ही हैं। क्योंकि बाकी क्रिकेटर उनसे बहुत पीछे हैं। विराट जानते हैं कि उन्हें अपनी फिटनेस को लेकर क्या करना है। विराट की बल्लेबाजी क्षमता ईश्वर प्रदत्त है। मुझे नहीं लगता कि वह अभी रुकने वाले हैं।