आईसीसी टी-20 विश्व कप 2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही इंग्लैंड ने पाकिस्तान से 1992 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला भी ले लिया है।सन 1992 के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में इमरान खान की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम ने इसी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड को शिकस्त दी थी। अब 30 साल बाद इंग्लैंड ने पाकिस्तान को मेलबर्न में ही हराकर बदला पूरा किया।
इस अहम मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इंग्लैंड के इस निर्णय को काफी हद तक उनके गेंदबाज सही साबित करते नजर आए। इंग्लैंड ने इस मैच में पाकिस्तान को 137 रनों पर रोक दिया।पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिए जाने पर पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही।29 रनों की टीम स्कोर पर सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान पवेलियन लौट गए। इसके बाद 45 रनों के टीम स्कोर पर मध्यक्रम बल्लेबाज मोहम्मद हारिस भी चलते बने। इस मैच में पाकिस्तान की टीम नियमित अंतराल पर अपना विकेट गंवाती रही।वहीं कप्तान बाबर आजम के 28 गेंदों पर 32 रन एवं शान मसूद के 28 गेंदों पर 38 रनों की पारियों के बदौलत पाकिस्तान की टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।जवाब में इंग्लैंड ने 19 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। बेन स्टोक्स ने 49 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद रहे। और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
फाइनल मैच में इंग्लैंड की तरफ से इस मैच में सैम कुरेन ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। वहीं आदिल रशीद और क्रिस जॉर्डन ने 2-2 विकेट हासिल किए। पूरे टूर्नामेंट में असाधारण प्रदर्शन के लिए सैम कुरेन को मैन ऑफ द फाइनल मैच के साथ-साथ मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से भी नवाजा गया।इंग्लैंड टी20 में दूसरी बार विश्व विजेता बनी है। इससे पहले 2010 में उसने टी20 विश्व कप में अपनी बादशाहत कायम की थी। तब इंग्लैंड के कप्तान पॉल कॉलिंगवुड थे। यह ओवरऑल इंग्लैंड का तीसरा विश्व कप खिताब है। 2019 में इंग्लैंड की टीम वनडे चैंपियन भी बनी थी।
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन)
बाबर आजम (c), मोहम्मद रिजवान (wk), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, हारिस रउफ, शाहीन अफरीदी
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन)
जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, फिलिप साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद