Homeफीचर्ड1 गेंद पर चाहिए थे 3 रन, फिर Shaheen Afridi ने कर...

संबंधित खबरें

1 गेंद पर चाहिए थे 3 रन, फिर Shaheen Afridi ने कर दी रोमांच की सारी हदें पार..पलटी बाजी..जानिए कैसे?

गेंद नहीं बल्ले से खूब तहलका मचाया, Shaheen Shah Afridi ने सबसे रोमांचक मैच अपनी टीम को जिताया। जी हाँ, गेंदबाजी के जरिए शाहीन अफरीदी ने अपनी टीम को कई दफा मैच जीताने का काम किया है लेकिन इस बार उन्होंने अपने बल्ले से तहलका मचा दिया। दरअसल, शाहीन अफरीदी ने International League T20, 2024 में MI अमीरात के खिलाफ आखिरी गेंद तक चले मैच में डेजर्ट वाइपर को एक धमाकेदार जीत दिलाई है।

दरअसल, आखिरी गेंद पर डेजर्ट वाइपर को जीत के लिए 3 रन चाहिए थे और आपको बता दें..आखिरी ओवर में शाहीन अफरीदी के सामने कोई ऐरा-गैरा गेंदबाज़ नहीं बल्कि ट्रेंट बोल्ट थे। ऐसे में शाहीन ने संयम नहीं खोया और अपने ऊपर दबाव को हावी नहीं होने दिया।

Shaheen Afridi ने आखिरी गेंद पर कैसे जिताया
• आखिरी गेंद, ट्रेंट बोल्ट ने फुल लेंथ फेंकी
• ट्रेंट बोल्ट की इस गेंद पर शाहीन अफरीदी ने स्क्वायर थर्ड मैन ओर शॉट खेला
• इसके बाद शाहीन अफरीदी ने अपने साथी खिलाड़ी ल्यूक वुड के साथ भागकर 3 रन लिए
• इस तरह शाहीन अफरीदी ने अपनी टीम डेजर्ट वाइपर को 2 विकेट से जीत दिला दी
• शाहीने इसके बाद मैदान पर ही बैठ गए और अपना बैट और हेलमेट फ़ेंक कर इस जीत का जश्न मनाने लगे

वैसे आपको बता दें, इस मैच में मोहम्मद आमिर ने भी अपनी गेंद से खूब कहर बरपाया था। यह मोहम्मद आमिर की खतरनाक गेंदबाजी का ही असर था कि, MI अमीरात की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 149 रन ही बना सकी, जिसके बाद डेजर्ट वाइपर की टीम 8 विकेट पर 150 रन बनाकर मैच जीतने में सफल रही।

देखा जाए तो शाहीन अफरीदी की यह पारी, उनकी T-20 World Cup की तैयारी की ओर भी इशारा कर रही है। क्योंकी T-20 World Cup 2024 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। बस कुछ महीनों में T-20 World Cup 2024 शुरू हो जाएगा। इस बार हमें शाहीन शाह अफरीदी ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आने वाले हैं क्योंकी ICC ODI World Cup 2023 के बाद बाबर आज़म ने तीनो फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी। PCB ने इसके बाद तीनो फॉर्मेट में तीन अलग-अलग कप्तान का ऐलान किया था। इस दौरान ही शाहीन अफरीदी को T-20 फॉर्मेट की कप्तानी मिली। अब देखना दिलचस्प होगा कि, नए कप्तान पाकिस्तान को कहाँ तक ले कर जाते हैं और T-20 World Cup में कैसी टीम लाते हैं। वैसे मोहम्मद आमिर इस वक़्त शाहीन शाह अफरीदी के साथ डेजर्ट वाइपर में खेल रहे हैं। क्या आपको लगता है कि, मोहम्मद आमिर का कमबैक हो सकता है? वैसे इसका फैसला तो PCB और शाहीन अफरीदी लेंगे लेकिन अगर ऐसा हुआ तो शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, वसीम जूनियर क्या कमाल का बोलिंग अटैक होगा यार पाकिस्तान के पास।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय