इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्तान में खेला जा रहा है।इस टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी 51.4 ओवरों में 281 रन पर सिमट गई है। जिसके बाद पहले दिन के खेल की समाप्ति तक पाकिस्तान ने 2 विकेट गंवाकर 107 रन बना लिए हैं। इस वक्त कप्तान बाबर आजम 61 रन तथा सऊद शकील 32 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। इससे पहले इंग्लैंड के लिए जहां सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और विकेटकीपर ओली पोप ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं पाकिस्तान के लिए अपना पहला मुकाबला खेल रहे 24 साल के मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद ने एक ही पारी में 7 विकेट चटका कर इतिहास रच दिया।
अबरार ने दोनों ओपनर क्राउली व डकेट, तथा मध्य क्रम बल्लेबाज पोप, रूट, ब्रुक, कप्तान स्टोक्स और विल जैक्स समेत सातों शुरुआती बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। ऐसा करने के लिए अबरार ने 22 ओवर गेंदबाजी की जिसमें 114 रन खर्च करते हुए उन्होंने 1 ओवर मेडन डाला। वहीं, जाहिद ने रॉबिन्सन, लीच और एंडरसन का विकेट हासिल किया। आपको बता दें अबरार टेस्ट डेब्यू में 5 या उससे अधिक विकेट लेने वाले पाकिस्तान के 13वें गेंदबाज हैं।
पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन
अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (c), मोहम्मद रिजवान (wk), आगा सलमान, सऊद शकील, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, जाहिद महमूद, मोहम्मद अली, अबरार अहमद
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), विल जैक, ओली रॉबिन्सन, जैक लीच, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन