Homeफीचर्ड2023 ODI World Cup: भारत को लगा बड़ा झटका, हार्दिक पांड्या टूर्नामेंट...

संबंधित खबरें

2023 ODI World Cup: भारत को लगा बड़ा झटका, हार्दिक पांड्या टूर्नामेंट से बाहर; ये खिलाड़ी हुआ टीम में शामिल

भारतीय क्रिकेट टीम ने 2023 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है लेकिन अब रोहित शर्मा एंड कंपनी को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। इस स्टार खिलाड़ी को बांग्लादेश के मैच के दौरान पिंडली में चोट लगी थी जिसके बाद इन्हें तीन मैच छोड़ना पड़ा और अब वो पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो चुके हैं।

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या की जगह टीम में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया है। कृष्णा ने भारत के लिए 17 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 29 विकेट लेने का कारनामा किया है। वो इस साल खेले गए एशिया कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम का हिस्सा थे।

आईसीसी ने अपने एक बयान में कहा,”सेमीफाइनल में जगह बनाने के बाद भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पिंडली की चोट से उबर नहीं पाये और टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं।”

पंड्या ने 19 अक्टूबर को पुणे के एमसीए स्टेडियम में अपनी ही गेंद पर गेंदबाजी करते समय एक चौक को रोकने का प्रयास किया और खुद को चोटिल कर बैठे। इसके बाद वो न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और 2 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच से बाहर थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय