Homeफीचर्ड2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया को फेवरेट बताना बकवास,...

संबंधित खबरें

2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया को फेवरेट बताना बकवास, इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी का बड़ा बयान

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की समाप्ति के बाद अगले साल होने वाले एकदिवसीय विश्वकप को लेकर चर्चाएं शुरू हो चुकी है। इस बात को लेकर कोई संदेह नहीं है कि इस समय 2019 में आयोजित वनडे विश्व कप और हाल ही में आयोजित टी-20 विश्वकप का खिताब जीत कर इंग्लैंड की टीम मौजूदा समय में सफेद बाल क्रिकेट में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है। 2015 के वनडे विश्वकप के बाद इंग्लैंड की टीम ने न सिर्फ अपने भीतर बल्कि विश्व क्रिकेट में भी काफी बदलाव कर दिए हैं। सफेद बाल क्रिकेट में आक्रामक बल्लेबाजी का जो ट्रेंड आज देखने को मिल रहा है उसका श्रेय इंग्लैंड को ही जाता है। 2015 के बाद से इंग्लैंड की टीम ने आईसीसी द्वारा कराए गए पांच आयोजनों में फाइनल तक जगह बनाई है। और दो बार जीत भी हासिल की है।

इन आंकड़ों को देखते हुए इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वान ने दैनिक समाचार पत्र डेली टेलीग्राफ में लिखा कि अब इंग्लैंड टीम का लक्ष्य अगले साल भारत में आयोजित होने वाले वनडे विश्व कप जीतने पर होगा। क्योंकि इंग्लैंड के पास अच्छे स्पिनर हैं और वह भारत की परिस्थितियों में बेहतर कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय सरजमीं पर वनडे विश्वकप आयोजित होने के कारण भारत को एक फेवरेट टीम के रूप में देखने को बकवास करार दिया। माइकल वान यहीं नहीं रुके उन्होंने यहां तक कहा कि इंग्लैंड बिना किसी सवाल के सब को हराने वाली टीम होगी आने वाले कुछ वर्षों तक ऐसा ही रहने वाला है। अगर किसी को बेहतर प्रदर्शन करना है तो उसे इंग्लैंड टीम का अनुकरण करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय