पिछले 10 सालों से टीम इंडिया ICC ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। भारतीय टीम ने साल 2013 में चैंपियन ट्राफी पर कब्जा जमाया था। उसके बाद से भारतीय क्रिकेट टीम ने ढेर सारे द्विपक्षीय सीरीज जरूर जीते हैं। परंतु ICC ट्रॉफी को लेकर जारी सूखे को वह खत्म नहीं कर पाए हैं।भारतीय क्रिकेट टीम साल 2015 और 2016 के वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक जरूर पहुंची परंतु खिताब पर कब्जा नहीं जमा सकें। आज जब एक बार फिर से भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होने जा रहा है तो ऐसे में रोहित शर्मा ब्रिगेड से ढेर सारी उम्मीदें हैं। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान वसीम अकरम इससे विपरीत राय रखते हैं। उनका मानना है कि, मेजबान होने के नाते भारत पर अतिरिक्त प्रेशर रहने वाला है।
वसीम अकरम ने रेडियो हांजी पर बातचीत के दौरान कहा कि, “भारत के पास मोहम्मद शमी है जो काफी प्रतिभाशाली हैं। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह हैं। जिन्हें फिट रहने की जरूरत है। मुझे नहीं पता कि उनके फिटनेस की सिचुएशन क्या है? अगर वह फिट होंगे तो यह बड़ी बात होगी। इसके अलावा भारत के पास अच्छे स्पिनर और ऑलराउंडर है-जिसमें रवींद्र जडेजा और आर अश्विन शामिल हैं, परंतु देखना होगा कि कौन-कौन खेलता है। टीम इंडिया में कुछ अच्छे खिलाड़ी भी आए हैं, परंतु उन्हें होम ग्राउंड का कुछ नुकसान भी है। भारत 2011 का वर्ल्ड कप जीत गया लेकिन मेजबान होने के नाते हमेशा आप पर अतिरिक्त दबाव होता है। पाकिस्तान के साथ भी ऐसा ही है अगर वह मेजबान होते तो उनपर भी दबाव होता।”
इस दौरान वसीम अकरम ने भारत की मेजबानी में अलग-अलग शहरों में होने वाले पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। जिसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुरुआत में नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा कि, देखिए मैंने यह पहले भी कहा था अगर मुझे एक निश्चित तारीख और एक निश्चित स्थान पर खेलने के लिए कहा जाता है तो मुझे खेलना होगा चाहे वह अहमदाबाद हो, चेन्नई हो या फिर कोलकाता और मुंबई हो.. इससे खिलाड़ियों पर कोई असर नहीं पड़ता है। इसके बारे में अतिरिक्त चिंता करने की जरूरत नहीं है सिर्फ खेल पर अपना फोकस रखना जरूरी है।