इंडियन प्रीमियर लीग के सोलहवें सीजन का 8वां मुकाबला बुधवार शाम बर्सापारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहाटी में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स ने 5 रनों से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिए जाने पर पंजाब किंग्स ने प्रभु सिमरन सिंह और शिखर धवन के शानदार अर्धशतकीय पारी के बदौलत 197 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जिसे हासिल करने में राजस्थान रॉयल्स को न सिर्फ संघर्ष करना पड़ा बल्कि वह इस मुकाबले को 5 रनों से गंवा बैठे।RR को दूसरे मुकाबले में मिली हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग भड़क उठे और उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच कुमार संगकारा और कप्तान संजू सैमसन की क्लास लगा दी।
बल्लेबाजी क्रम को लेकर उठाए सवाल?
क्रिकबज पर बातचीत के दौरान वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि, “इस मुकाबले में सिमरन हेटमायर को खेलने के लिए अधिक गेंदे नहीं मिली, ऐसे में उनके 200 का स्ट्राइक रेट रखने का क्या फायदा है? यदि वह नंबर चार या पांच पर आता, यहां तक कि उसे देवदत्त पाडिक्कल के भी ऊपर भेजना चाहिए था। वह एक बाएं हाथ का बल्लेबाज है उसे खेलने के लिए अधिक गेंदे मिली होती तो ज्यादा बेहतर होता। सिमरन हेटमायर वेस्टइंडीज के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करता है। वह भारत में सेंचुरी भी लगा चुका है और यहां की कंडीशन को अच्छे से समझता है।”
सहवाग ने आगे कहा कि, हेटमायर ने पिछले साल राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छी पारियां खेली हैं इसके अलावा जब वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलता था तब भी उसने कुछ यादगार पारियां खेली थी, तो उसको बैटिंग ऑर्डर में ऊपर भेजा जाना चाहिए। वह बहुत खतरनाक बल्लेबाज है मुझे लगता है कि संजू सैमसन और कुमार संगकारा ने ये बड़ी गलती की थी।