1 जगह..2 दावेदार Sarfaraz Khan और Rajat Patidar..Playing 11 में किसे मिलेगा मौका? हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। पहली पारी में 190 रन की बढ़त लेने के बावजूद टीम इंडिया 28 रनों से मैच हार गयी।
इस हार से टीम इंडिया पहली ही थी लाचार और दूसरे टेस्ट के लिए हो रही थी तैयार तभी..उसे दो बड़े झटके लग गए। स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और स्टार बल्लेबाज केएल राहुल चोट के चलते विशाखापट्टनम टेस्ट से बाहर हो गए। वहीं विराट कोहली शुरुआती दो टेस्ट से पहले ही बाहर थे। लेकिन रवींद्र जडेजा और केएल राहुल के बाहर होने पर कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ की समास्याएं बढ़ गईं..समस्या यह है कि..आखिर दूसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 क्या होगी? वहीं नंबर चार पर सरफराज खान या रजत पाटीदार में से किसको मौका दिया जाए, यह भी एक बड़ा सवाल है।
कौन होगा प्लेयिंग 11 में शामिल
दरअसल..सरफराज खान और रजत पाटीदार दोनों ने ही घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। सरफराज खान ने हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेले गए अनौपचारिक टेस्ट मैच में 160 गेंदों पर 161 रन की बेहतरीन पारी खेली थीं। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। वहीं दूसरी और टीम मैनेजमेंट के लिए रजत पाटीदार नंबर 4 पर पहली पसंद हो सकते हैं। क्योंकि उन्हें विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना गया था। अब देखने वाली बात यह होगी की दूसरे टेस्ट में रजत पाटीदार या सरफराज खान में से किसको मौका दिया जाता है।
ऐसे में आइए एक बार रजत पाटीदार और सरफराज खान के आंकड़ो पर नज़र डाल लेते हैं और समझते हैं कि..कौन हो सकता है बहतर विकल्प?
Sarfaraz Khan VS Rajat Patidar
फर्स्ट क्लास क्रिकेट के आंकड़े
Sarfaraz Khan | Rajat Patidar
मैच – 45 | मैच – 55
औसत – 69.5 | औसत – 45.97
रन – 3912 | रन – 4000
100 – 14 | 100 – 12
50 – 11 | 50 – 22
अब इन आंकड़ो देख कर तो यही लग रहा है कि, रजत पाटीदार और सरफराज खान में किसी एक चुनने में कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ के लिए एक बड़ा सर दर्द होने वाला है। क्योंकी दोनों के आंकड़े लगभग-लगभग एक जैसे हैं। टक्कर एकदम बराबरी की है। वैसे आपको क्या लगता? कौन है प्लेयिंग 11 में खेलने का सबसे बड़ा दावेदार? कौन होगा टीम इंडिया का नंबर चार? सरफराज खान या रजत पाटीदार?