पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद रमीज राजा ने अपना दुख शेयर किया है।साथ ही रमीज राजा ने एक चौंकाने वाला खुलासा भी किया। जो पाकिस्तान क्रिकेट की कलई खोलता है। उन्होंने कहा कि सुबह-सुबह करीब 10 बजे ही 17 बंदे ऑफिस में घुस आए। और मुझे अपना सामान तक बाहर नहीं ले जाने दिया। इतना ही नहीं रमीज राजा ने यह भी कहा कि यह सब देखकर ऐसा लगा कि FIA की छापेमारी चल रही है। मेरे साथ गलत हुआ है।
आपको बता दें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में इस समय काफी बदलाव चल रहे हैं। अभी हाल ही में रमीज राजा को पीसीबी चीफ पद से हटाकर नजम सेठी को पीसीबी का नया अध्यक्ष बनाया है। इसके अलावा पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी को अंतरिम मुख्य चयनकर्ता भी नियुक्त किया गया है। इन सभी बदलावों को लेकर रमीज ने पाकिस्तान सरकार और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर अपनी भड़ास निकाली है।
अपना सामान तक नहीं ले जा सका
रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था कि ऐसा सिर्फ पाकिस्तान में ही हो सकता है कि किसी व्यक्ति को सभी नियमों का उल्लंघन करते हुए कार्यकाल खत्म होने से पहले ही हटा दिया जा रहा हो। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह इस मसले को अंतरराष्ट्रीय फोरम पर भी उठाएंगे। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में कहा कि रात को 2:30 बजे के करीब नजम सेठी एक ट्वीट करते हैं जिसमें वह कहते हैं कि, किसी बच्चे को कैंडी मिलती है न, वैसे ही मैं आ गया हूं सारे लोग पीछे हट जाओ। जिसके बाद सुबह करीब 10:00 बजे 17 बंदे जबरन ऑफिस में घुस जाते हैं और मुझे अपना कंप्यूटर, वर्ल्ड कप का टीशर्ट समेत अन्य जरूरी सामान भी नहीं ले जाने दिया जाता है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि, जाने से पहले मैं न तो लोगों से मिल सका और न ही उनका खुदा हाफिज कर सका।