ऐसे उभरते सितारे के बारे में कौन नहीं जानना चाहेगा, जिसने क्रिकेट की दुनियां में कदम रखते ही इतिहास रचने का अम्बार लगा दिया हो, जहां शतकीय पारियां खेलने का हर बल्लेबाज का सपना होता है, वहां ऐसा कोई मैच नहीं है, जिसमें इस बल्लेबाज ने शतक न लगाया हो। दरअसल 5 जनवरी 2024 को सिक्किम के खिलाफ फर्स्ट क्लास में डेब्यू करने वाला 25 साल का एक युवा बल्लेबाज जिसका नाम अग्नि देव चोपड़ा है रणजी ट्राफी 2024 में एक नया रिकॉर्ड बना चुका है।
हम यहां जिस युवा बल्लेबाज अग्नि देव चोपड़ा की बात कर रहे हैं, दरअसल वह एक सुपरहिट मूवी ‘12th’ फेल के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा के बेटे हैं जिन्हें ‘69वें फिल्म फेयर’ अवार्ड से सम्मानित किया गया है और उनकी माता जी अनुपमा चोपड़ा एक फिल्म समीक्षक पत्रकार व लेखक हैं, अग्नि चोपड़ा की माता जी ने इनके लिए एक बुधवार को एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें लिखा था- ‘प्राउड मॉम’।
मौजूदा रणजी सीजन में चोपड़ा के प्रदर्शन
पांच जनवरी 2024 को सिक्किम के खिलाफ डेब्यू करने के बाद ये अब तक प्रथम श्रेणी में चार मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें पांच शतक लगाने में कामयाब रहे, इन्होंने सिक्किम के खिलाफ पहली पारी में 166 व दूसरी पारी में 92 रन बनाए, उसके बाद नागालैंड के खिलाफ 164 व 15 रन बनाए, फिर अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 114 व 10 रन बनाए और अभी हाल ही में मेघालय के खिलाफ 105 व 101 रनों की दो शानदार शतकीय पारियां खेली हैं। ये अपने इस स्कोर के चलते रणजी के मौजूदा सीजन के टॉप स्कोरर और इस सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।