HomeIND vs BAN12वें खिलाड़ी के रूप में कुलदीप यादव को …., देखिए क्या बोल...

संबंधित खबरें

12वें खिलाड़ी के रूप में कुलदीप यादव को …., देखिए क्या बोल गए कप्तान केएल राहुल?

बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दो टेस्ट मैचों की सीरीज को भारत ने 2-0 से जीतकर बांग्लादेश का वाइटवॉश कर दिया है। इस मैच के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने उस सवाल का भी जवाब दिया। जिसका क्रिकेट के बहुत सारे प्रशंसक इंतजार कर रहे थे। 22 महीने के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट चटकाने के साथ भारत की जीत में अहम योगदान देने वाले कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट मैच में बाहर बैठाने के सवाल पर केएल राहुल ने चुप्पी तोड़ी। केएल राहुल ने अपने इस फैसले पर कहा कि, अग IPLकी तरह टेस्ट मैच में भी इम्पैक्ट प्लेयर का नियम लागू होता तो मैं दूसरी पारी में 12 वें खिलाड़ी के रूप कुलदीप यादव को निश्चित रूप से खेलने का मौका देता। दूसरे टेस्ट मैच के शुरुआत के दिन यह एक कठिन फैसला था क्योंकि पिछले मैच में कुलदीप ने बांग्लादेश के खिलाफ हमें शानदार जीत दिलाई थी और वह मैन ऑफ द मैच भी रहे थे। लेकिन पिच का आकलन करने के बाद हमने यह फैसला लिया क्योंकि पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार दिख रही थी।

अपने निर्णय पर कोई पछतावा नहीं

भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने आगे कहा कि, “मैंने कुलदीप यादव को ड्रॉप किया, इस बात पर मुझे कोई पछतावा नहीं है। अगर आप गौर करेंगे तो तेज गेंदबाजों ने इस पिच पर कई विकेट लिए हैं। इस विकेट में तेज गेंदबाजों के लिए अच्छी मद्द और बहुत सारी असंगत उछाल थी। वनडे में खेलते हुए मैंने अपने अनुभव के आधार पर निर्णय लिया था।”आपको बता दें बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में दोनों टीमों के कुल 37 विकेट गिरे थे। जिसमें से 25 विकेट स्पिनरों के और 11 विकेट तेज गेंदबाजों के खाते में आए थे जबकि एक बल्लेबाज रन आउट हुआ था।

पहले टेस्ट के मैन आफ द मैच रहे थे कुलदीप

पहले टेस्ट मैच के दोनों पारियों को मिलाकर कुलदीप यादव ने 8 विकेट लिए थे। इसके अलावा 40 रन की उपयोगी पारी भी खेली थी। जिसके बाद दूसरे टेस्ट मैच के लिए कुलदीप यादव का नाम प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं था। कुलदीप को पहले मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच ‘भी घोषित किया गया था।उस दौरान कुलदीप की जगह तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को टीम का हिस्सा बनाया गया। जिन्होंने साल 2010 के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय