Homeफीचर्ड100 टेस्ट खेलने वाले 13वें खिलाड़ी बने पुजारा, परिवार की मौजूदगी में...

संबंधित खबरें

100 टेस्ट खेलने वाले 13वें खिलाड़ी बने पुजारा, परिवार की मौजूदगी में मिला स्पेशल गिफ्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। यह मैच टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के लिए बेहद खास है। चेतेश्वर पुजारा भारत की तरफ से 100 या उससे अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले 13 वें खिलाड़ी बन गए हैं। चेतेश्वर पुजारा से पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली और कपिल देव समेत कुछ चुनिंदा खिलाड़ी ही 100 टेस्ट मैच खेल सके हैं।100 टेस्ट मैच खेलने की उपलब्धि हासिल करने के वक्त पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने उन्हें एक स्पेशल कैप देकर सम्मानित किया है।

कभी नहीं सोचा 100 टेस्ट खेल पाऊंगा

100 वें टेस्ट मैच में सुनील गावस्कर द्वारा स्पेशल कैप सौंपे जाने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि,धन्‍यवाद सनी भाई, आपसे यह भेंट पाकर फाफी सम्‍मानित महसूस कर रहा हूं। आप जैसे दिग्‍गजों ने मुझे प्रेरणा मिलती है। एक युवा के रूप में मैं हमेशा भारत के लिए खेलने का सपना देखता था। परन्तु कभी नहीं सोचा था कि भारत के लिए 100 टेस्‍ट मैच खेल पाऊंगा। मेरा मानना है कि टेस्‍ट क्रिकेट खेल का असली फार्मेट है। यहां आपके टेंपरामेंट की परीक्षा होती है।’

पुजारा ने आगे कहा, “जीवन और टेस्‍ट क्रिकेट में कई समानताएं हैं। अगर आप खराब समय में लड़ाई लड़ सकते हैं तो हमेशा शीर्ष पर पहुंचेंगे। मैं इस समय गर्व महसूस कर रहा हूं और सभी युवाओं को मैं आपको कड़ी मेहनत और टीम इंडिया में खेलने के लिए प्रयासरत रहने के लिए प्रोत्‍साहित करना चाहता हूं। मेरे परिवार, दोस्‍तों और सभी के समर्थन के लिए शुक्रिया। BCCI, मीडिया, मेरे टीम के साथी और सपोर्ट स्‍टाफ को भी शुक्रिया।”

इस दौरान चेतेश्वर पुजारा के साथ उनके पिता अरविंद पत्नी पूजा और उनकी नवनिहाल बेटी मौजूद रही। साथ ही टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने चेतेश्वर पुजारा को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया। जिसका वीडियो BCCI ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

भारत प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन

पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकम्ब, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लायन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुह्नमैन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय