HomeIPL20231 ओवर 11 गेंद IPL में T-20 का No.1 गेंदबाज़ हुआ फेल

संबंधित खबरें

1 ओवर 11 गेंद IPL में T-20 का No.1 गेंदबाज़ हुआ फेल

IPL 2023 के अपने पहले ही मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने अपनी धारदार गेंदबाजी से शुरूआती ओवर में मुंबई की हालत ख़राब कर रखी थी लेकिन आखिरी ओवर में T-20 फॉर्मेट के No.1 गेंदबाज़ ने कुछ ऐसा किया जिसे देख कर हर कोई दंग रह गया…

1 ओवर 11 गेंद
IPL 2023 के पांचवे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हराया। इस मैच में मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद ख़राब रही और एक वक़्त तो ऐसा था कि मुंबई के 48 रन पर 4 विकेट गिर गए थे लेकिन फिर बल्लेबाजी करने आए तिलक वर्मा जिन्होंने बैंगलौर के गेंदबाजों का मार मार के धागा खोल दिया। तिलक वर्मा इतनी विध्वंसक बल्लेबाजी कर रहे थे कि बैंगलौर के गेंदबाजों के अंदर उनका खौफ बैठ गया था। और इसी खौफ का शिकार हुए T-20 फॉर्मेट के No.1 गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज। हुआ कुछ यूँ की तिलक वर्मा स्ट्राइक पर थे और मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे थे इस दौरान उनके ऊपर तिलक की बल्लेबाजी का प्रेशर साफ़ तौर पर देखा गया क्योंकी भारत के स्टार गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने एक ओवर में 11 गेंदे फेकी। इसमें 5 वाइड और 6 फेयर डिलीवरी थी।

3 ओवर शानदार, आखिरी ओवर के चलते बने आलोचकों के शिकार
बता दें मोहम्मद सिराज ने शुरूआत के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की थी। पहले ओवर में सिराज ने सिर्फ 2 रन दिए थे। वहीं तीसरे ओवर में उन्होंने ईशान किशन को इतना परेशान किया की वो तीसरे गेंद पर अपना विकेट गवां बैठे। इसी तरह से सिराज ने अपने दूसरे ओवर में सिर्फ एक रन देते हुए 1 विकेट भी झटका। इसके बाद पाचवे ओवर में भी मुंबई की टीम सिराज के खिलाफ रन बनाने के लिए संघर्ष करती नज़र आई। लेकिन अपने चौथे ओवर में 11 गेंद फेक कर सिराज आलोचनाओं का शिकार हो गए।

Kohli के तूफ़ान में उड़ी Mumbai Indians
आपको बता दें पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने तिलक वर्मा की शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत 8 विकेट पर 171 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए। 172 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने इस टारगेट को 16.2 ओवर में ही ख़त्म कर दिया क्योंकी उनके दोनों ओपनर्स विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अर्धशतक ठोक डाले इसमें फाफ डू प्लेसिस ने 73 रन ठोके तो वहीं कोहली ने नाबाद 82 रन की पारी खेल कर अपनी टीम को जीत दिलाई।

क्या सिराज के एक ख़राब ओवर के चलते उनकी आलोचना करना सही है?
अपनी राय हमें ज़रूर बनाएं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय