कल मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच हुए प्रीमियर लीग मुकाबले में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में जब रोहित शर्मा फील्डिंग कर रहे थे। इस दौरान देखने को मिला पांड्या हिटमैन को अपनी उंगलियों के इशारे पर नचाते हुए दिखाई दिए जिसको लेकर हिटमैन के कुछ फैंस काफी आक्रोशित नजर आए और हार्दिक को भला बुरा कहने लगे।
MI को लगा बड़ा झटका
दरअसल, हार्दिक पांड्या की मेजबानी वाली टीम मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटंस के सामने 6 रनों से हार का सामना करना पड़ गया, जहां MI के सिलेक्टर ये कयास लगाए बैठे थे कि हमारी टीम के नए नवेले कप्तान पांड्या इस बार हमें चैंपियन बना देंगे, लेकिन यहां तो नजारा कुछ अलग ही दिखाई दिया। क्योंकि टीम अपना शुरूआती मुकाबला तो पहले ही हार गई, जिससे मुंबई का सपना टूटता सा नजर आ रहा है।
Modi Ji to Nadda Ji – pic.twitter.com/OpwO4vCLze
— Narundar (@NarundarM) March 24, 2024
हार्दिक पांड्या ने दिखाया अपना असली रूप
मुकाबले के दौरान कैमरे में कैप्चर हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया की काफी सुर्खियां बना हुआ है इसमें MI के कप्तान हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को मैदान पर अपनी अंगुलियों के इशारे से इधर-उधर दौड़ाते हुए नजर आ रहे हैं, पांड्या के इस अंदाज पर हिटमैन के फैंस काफी आक्रोशित नजर आए और कहा आखिर हार्दिक ने अपनी औकात दिखा ही दी।
मुकाबले से पहले पांड्या का वायदा
वैसे तो ipl मुकाबले से पहले हार्दिक ने अपने एक बयान में कहा था कि रोहित शर्मा के पास कप्तानी का काफी अनुभव है और उन्होंने अपनी मेजबानी में mi को बहुत कुछ दिया भी है; हालांकि, मेरी कप्तान में रोहित का खेलना मेरे लिए बड़े गर्व की बात है और मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने का अवसर भी मिलेगा।