HomeIPL 2024हार्दिक पांड्या की कप्तानी में हिटमैन के छूटे पसीने, वीडियो बायरल

संबंधित खबरें

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में हिटमैन के छूटे पसीने, वीडियो बायरल

कल मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच हुए प्रीमियर लीग मुकाबले में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में जब रोहित शर्मा फील्डिंग कर रहे थे। इस दौरान देखने को मिला पांड्या हिटमैन को अपनी उंगलियों के इशारे पर नचाते हुए दिखाई दिए जिसको लेकर हिटमैन के कुछ फैंस काफी आक्रोशित नजर आए और हार्दिक को भला बुरा कहने लगे।

MI को लगा बड़ा झटका

दरअसल, हार्दिक पांड्या की मेजबानी वाली टीम मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटंस के सामने 6 रनों से हार का सामना करना पड़ गया, जहां MI के सिलेक्टर ये कयास लगाए बैठे थे कि हमारी टीम के नए नवेले कप्तान पांड्या इस बार हमें चैंपियन बना देंगे, लेकिन यहां तो नजारा कुछ अलग ही दिखाई दिया। क्योंकि टीम अपना शुरूआती मुकाबला तो पहले ही हार गई, जिससे मुंबई का सपना टूटता सा नजर आ रहा है।



हार्दिक पांड्या ने दिखाया अपना असली रूप

मुकाबले के दौरान कैमरे में कैप्चर हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया की काफी सुर्खियां बना हुआ है इसमें MI के कप्तान हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को मैदान पर अपनी अंगुलियों के इशारे से इधर-उधर दौड़ाते हुए नजर आ रहे हैं, पांड्या के इस अंदाज पर हिटमैन के फैंस काफी आक्रोशित नजर आए और कहा आखिर हार्दिक ने अपनी औकात दिखा ही दी। 

मुकाबले से पहले पांड्या का वायदा

वैसे तो ipl मुकाबले से पहले हार्दिक ने अपने एक बयान में कहा था कि रोहित शर्मा के पास कप्तानी का काफी अनुभव है और उन्होंने अपनी मेजबानी में mi को बहुत कुछ दिया भी है; हालांकि, मेरी कप्तान में रोहित का खेलना मेरे लिए बड़े गर्व की बात है और मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने का अवसर भी मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय