आईसीसी टी-20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम अपने ग्रुप में टाप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। आगामी 10 नवंबर को एडिलेड के ओवल मैदान पर दूसरे सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा।इस अहम मैच से पहले एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। दरअसल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं। रोहित शर्मा मंगलवार सुबह नेट्स पर प्रैक्टिस कर रहे थे तभी थ्रोडाउन एक्सपर्ट एस रघु कि करीब 150 किलोमीटर से ज्यादा की गिरफ्तार वाली गेंद उनके दाहिने कलाई में जा लगी और वह नेट्स से बाहर चले गए।
40 मिनट बाद फिर वापस लौटे रोहित
भारतीय टीम के प्रशंसकों के लिए इस दौरान अच्छी बात यह रही कि चोट लगने के करीब 40 मिनट के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर मैदान पर उतरे और उन्होंने नेट्स में जमकर पसीना बहाया। रोहित शर्मा के दोबारा मैदान में उतरकर प्रैक्टिस करने से यह स्पष्ट हो गया है कि रोहित का चोट गंभीर नहीं है। सेमीफाइनल के मुकाबले में उनके खेलने की पूरी संभावनाएं है। हालांकि प्रैक्टिस सेशन के बाद मेडिकल की टीम जांच करेगी जिसके बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ कह पाना सम्भव है।
खामोश रहा है रोहित का बल्ला
इस टी-20 विश्व कप में जहां एक तरफ कप्तानी के लिहाज से रोहित शर्मा एक सफल कप्तान साबित होते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बतौर बल्लेबाज अभी तक इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा है। रोहित अभी तक पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम द्वारा खेले गए पांच मैचों में कुल 81 गेंदों का सामना करते हुए 89 रन ही बना पाए हैं। नीदरलैंड के मैच छोड़ दिया जाए तो रोहित अन्य किसी भी मैच में उम्मीद के मुताबिक न तो रन बना पाए हैं और न ही टीम को एक अच्छी शुरुआत दे पा रहे हैं। नीदरलैंड के खिलाफ रोहित ने 39 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली थी।