Homeफीचर्डसेमीफाइनल में शर्मनाक हार के बाद, क्या बोले दिग्गज

संबंधित खबरें

सेमीफाइनल में शर्मनाक हार के बाद, क्या बोले दिग्गज

टी-20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम की जमकर आलोचना हो रही है। मौजूदा खिलाड़ियों से लेकर पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने भी हार के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस लेख में हम यह जानेंगे इस मैच के बाद दिग्गजों ने किस तरह की बयानबाजी की है-

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा -:

शर्मनाक हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, “हम किसी को दबाव में निपटना नहीं सिखा सकते, यह खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं तो उसमें भी काफी दबाव होता है और वह इससे अच्छी तरह निपटना जानते हैं। हमने शुरू में अच्छी गेंदबाजी नही की।हम नर्बस होकर खेल रहे थे। जिसका इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने फायदा उठाया और उन्होंने अच्छा क्रिकेट खेला।

इंग्लिश कैप्टन जॉस बटलर -:

सेमीफाइनल में शानदार बल्लेबाजी और कप्तानी करने वाले जॉस बटलर ने जीत के बाद कहा कि, आयलैंड से मिली हार के बाद उन्होंने सीख लेते हुए अच्छा क्रिकेट खेला और वह फाइनल में पहुंचकर काफी उत्साहित हैं। साथ ही उन्होंने इस जीत का श्रेय अपने सभी 11 खिलाड़ियों को देते हुए कहा कि पहले नंबर से लेकर 11 वें नंबर तक के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, हम हमेशा तेज और आक्रामक शुरुआत करना चाहते हैं, आज खुशी हो रही है कि हमने एक विशेष पारी खेली है।

मुख्य कोच राहुल द्रविड़ -:

मैच के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि जोस बटलर और एलेक्स हेल्स को बिग बैश लीग (बीपीएल) में खेलने का फायदा मिला क्योंकि वह परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उसने क्रास क्वेश्चन पूछा गया कि भारत के खिलाड़ी अगर बिग बैश लीग में खेलते हैं तो क्या उन्हें भी फायदा मिलेगा तब उनका जवाब आया कि उस समय भारतीय खिलाड़ी घरेलू सत्र में व्यस्त रहते हैं।

वीरेंद्र सहवाग -:

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग ने इस हार पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत की गेंदबाजी को लेकर कोई योजना नहीं दिखी। जिसका जास बटलर और एलेक्स हेल्स ने जमकर फायदा उठाया और वह बढ़िया क्रिकेट खेले।

हरभजन सिंह -:

पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने हार के बाद एक टीवी चैनल के डिबेट में कहा कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पावरप्ले में अर्शदीप को दूसरा ओवर नहीं करवाया।जो हार का एक बड़ा कारण बना।

सुरेश रैना -:

टीम इंडिया की हार पर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना ने तल्ख टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि, रोहित शर्मा अच्छे खिलाड़ी हैं मगर मैच को आगे लेकर नहीं जा पाए। अगर विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के बल्ले से रन नहीं निकलता तो शुरुआत ऐसा था कि टीम इंडिया 130 रनों पर ही लुढ़क जाती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय