ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे टी-20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान को 153 रनों का लक्ष्य दिया है। कप्तान केन विलियमसन की अगुवाई में उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज फिन एलन 4 रनों के टीम स्कोर पर ही अपना विकेट गंवा बैठे। जिसके बाद 38 रन के टीम स्कोर पर दूसरे ओपनर डेवोन कॉनवे भी 20 गेदों पर 21 रन बनाकर चलते बने। हालांकि दूसरे छोर पर कप्तान केन विलियमसन ने डटे रहे और उन्होंने अपनी टीम के लिए 42 गेंदों पर 46 बनाए। वहीं मध्यक्रम बल्लेबाज डेरिल मिशेल ने एक तेजतर्रार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। दूसरी तरफ पाकिस्तान की तरफ से शाहिद अफरीदी ने दो और मोहम्मद नवाज ने 1 विकेट चटकाया।
न्यूजीलैंड (अंतिम एकादश):
फिन एलन, डेवोन कॉनवे (W), केन विलियमसन (C), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।
पाकिस्तान (अंतिम एकादश):
मोहम्मद रिजवान (W), बाबर आजम (C), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी।