आईसीसी टी-20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम इंग्लैंड के हाथों बुरी तरीके से हारकर बाहर हो चुकी है। विश्व कप के प्रबल दावेदारों में से एक भारत के लिए 10 विकेट से मिली हार को पचा पाना मुश्किल है। इस मैच के बाद भारतीय टीम के प्रशंसक भी बेहद नाराज हैं। प्रशंसकों के लिए भी यह एक अप्रत्याशित हार है। इस लेख में हम हार के 5 बड़े कारणों का जिक्र करेंगे-
1.सामने बड़ी टीम केएल फिर से फेल
मजबूत टीम के खिलाफ भारतीय ओपनर केएल राहुल के फेल होने का सिलसिला जारी है। बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ केएल ने अर्धशतकीय पारी जरूर खेली थी।लेकिन इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के सामने एक बार फिर असफल रहे। सेमीफाइनल जैसे इस अहम मुकाबले में वह 5 गेंद पर 5 रन बनाकर चलते बने। जिस कारण भारतीय टीम शुरू में ही दबाव में आ गई।
2.रोहित शर्मा की धीमी बल्लेबाजी
पारी की शुरुआत करने आए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 27 रन बनाने के लिए 28 गेंद खेल गए। इस दौरान क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में उनका स्ट्राइक रेट 100 से भी कम रहा। जिसके बाद 9वें ओवर में वे आउट हो गए। तब जरूरत थी कि वे अंत तक बल्लेबाजी कर भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाएं ।
3.पावर-प्ले में टेस्ट क्रिकेट जैसा बैंटिग
इंग्लिश टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद भारतीय टीम बैटिंग करने आई। सच तो यह भी रहा कि भारतीय टीम इस मुकाबले में पहले बैटिंग करना चाहते भी थी। जिसके बाद पावर-प्ले के 6 ओवर में भारत का एक ही विकेट गिरा, फिर भी भारतीय टीम 38 रन ही बना सकी। शर्मनाक बात यह रही कि 10 ओवर तक भारत सिर्फ 62 रन ही बना पाया।
4.अर्शदीप के चार ओवर नहीं हुए पूरे
खराब बैटिंग के साथ इस मैच में रोहित शर्मा की खराब कप्तानी भी नजर आई। इस अहम मैच में भारतीय कप्तान अपने मुख्य गेंदबाज से मात्र 2 ओवर करा पाए। इस दौरान अर्शदीप ने अपने 2 ओवरों में महज 15 रन दिए। जो टी-20 के लिहाज से ज्यादा नहीं था।
5.भुवनेश्वर और अक्षर नहीं रहे प्रभावी
सेमीफाइनल मैच में हार के लिए जितने जिम्मेदार बल्लेबाज हैं उससे कम गेंदबाज भी नहीं।इस मैच में भुवनेश्वर कुमार को पहले ओवर में स्विंग मिल रही थी। जिसके बाद उन्होंने अन्य ओवरों में स्विंग कराने की कोशिश नहीं की। शायद वह अगर ऐसा करते तो भारतीय टीम को विकट जरूर मिलता। वहीं अक्षर पटेल ने ज्यादातर छोटी लेंथ की बाल फेंकी,जिसका इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने जमकर फायदा उठाया।