हार्दिक पांड्या की अगुवाई में भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीन टी-20 मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेले गए निर्णायक मुकाबले में भारत ने 91 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 228 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 135 रनों पर सिमट गई। भारतीय टीम के इस रोमांचक जीत के कुल पांच हीरो रहे जिनके बारे में हम इस लेख में चर्चा करेंगे।
1.सूर्यकुमार यादव
इस सूची में पहले नंबर पर भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन सूर्य कुमार यादव का नाम आता है। जिन्होंने तीसरे टी-20 मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए एक दमदार शतक जमाया। उन्होंने 200 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए महज 45 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने कुल 51 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 9 छक्के की मदद से 112 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसके बाद वह भारत के लिए टी20 में सबसे तेज शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए।
2.अक्षर पटेल
बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल इस सूची में दूसरे नंबर पर आते हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पूरी सीरीज में शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। तीसरे टी-20 मुकाबले में अक्षर पटेल ने 9 गेंदों का सामना करते हुए 21 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने बतौर गेंदबाज 3 ओवर में 19 रन देकर एक विकेट भी झटका। जिस कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवार्ड से नवाजा गया।
3.शुभमन गिल
श्रीलंका के खिलाफ मिली जीत में तीसरा सबसे बड़ा योगदान शुभमन गिल का रहा। उन्होंने राहुल त्रिपाठी का विकेट गिरने के बाद भारत की पारी को संभाला और सूर्य कुमार यादव के साथ मिलकर 111 रनों की साझेदारी की। शुभमन गिल ने तीसरे टी20 मैच में 36 गेंदों का सामना करते हुए 46 रन बनाए।
4.उमरान मलिक
भारतीय टीम के सबसे तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने तीसरे टी 20 मैच में 2 अहम विकेट चटकाए। जबकी पूरी सीरीज के दौरान उन्होंने 15.14 के औसत के साथ 7 विकेट हासिल किया। इस दौरान उन्होंने अपनी तेजतर्रार गेंद से श्रीलंकाई बल्लेबाजों के अंदर दहशत पैदा कर दी।
5.अर्शदीप सिंह
दूसरे टी-20 मैच में 5 नो बॉल फेंककर आलोचनाओं से घिरे युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने तीसरे मैच में जबरदस्त वापसी की। उन्होंने 7.50 की इकोनामी के साथ गेंदबाजी करते हुए तीन श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इतना ही नहीं तीसरे टी20 मैच में वह भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे।