आगामी 22 मार्च इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आयोजन होने जा रहा है, लीग का शुरुआत में सीएसके और आरसीबी के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस दौरान कुल 10 टीमें भाग लेंगी, यहां मुंबई टीम के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है, Bcci से मिली जानकारी के मुताबिक विस्फोटक बल्लेबाज की वापसी के कयास लगाए जा रहे हैं।
टी20 मुकाबले के दौरान हो गए थे चोटिल
दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर हुए t20 मुकाबले के दौरान सूर्यकुमार यादव के टखने में चोट लग गई थी जिसके चलते उन्हें सर्जरी करानी पड़ी। हालांकि अब जानकारी मिल रही है कि ये स्टार बल्लेबाज प्रीमियर लीग 2024 से पहले मैच फिट हो जाएगा, इसको लेकर BCCI के एक अधिकारी ने टेलीग्राफ पर बताया, “आईपीएल शुरू होने तक सूर्य भी फिट हो जाएंगे।
देखें इस विस्फोटक बल्लेबाज के आंकड़े
आपको बता दें, सूर्यकुमार अब तक 37 वनडे व 60 टी 20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। इनका टी20 करियर काफी शानदार रहा। इस दौरान इन्होंने 60 मुकाबलों में 57 पारियां खेलने का मौका मिला, जिसमें इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 171.55 के स्ट्राइक रेट व 45.55 के औसत से 2141 रन बनाए, यहां इनके 192 चौके व 123 छक्कों के साथ 4 शतक व 17 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं इनका वनडे करियर भी ठीक-ठाक रहा, इस दौरान इन्होंने 37 मुकाबलों की 35 पारियां खेलीं, जिसमें 105 के स्ट्राइक रेट से 773 रन बनाने में कामयाब रहे, जिसमें 80 चौके व 19 छक्कों के साथ 4 अर्धशतक शामिल हैं।