HomeLegends Leagueसुरेश रैना की डेक्कन ग्लाइटियर्स ने जीता T-10 लीग का खिताब,किरॉन पोलार्ड...

संबंधित खबरें

सुरेश रैना की डेक्कन ग्लाइटियर्स ने जीता T-10 लीग का खिताब,किरॉन पोलार्ड की टीम को दी पटखनी

आबू धाबी में खेले गए टी-10 लीग में निकोलस पूरन की अगुवाई वाली डेक्कन ग्लाइटियर्स ने बाजी मार ली है। सुरेश रैना की टीम ने किरॉन पोलार्ड की कप्तानी वाली न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स को फाइनल मुकाबले में 37 रनों से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए डेक्कन ग्लाइटियर्स की टीम ने कप्तान निकोलस पूरन और डेविड विसे की तूफानी पारियों के दम पर निर्धारित 10 ओवरों में 128 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। 129 रनों का पीछा करने उतरी न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की टीम पांच विकेट खोकर 91 रन ही बना पाई। और इस अहम मुकाबले को 37 रनों से गंवा दिया।

इस मैच में जहां ग्लाइटियर्स के लिए गेंदबाजी करते हुए जोशुआ लिटिल ने 2 ओवर में 4 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं सुरेश रैना केवल 7 रन ही बना पाए लेकिन फिर भी उनकी टीम ने खिताब जीत लिया।

निकोलस पूरन और डेविड विसे की तूफानी पारी

टी-10 लीग के फाइनल मुकाबले में किरॉन पोलार्ड की अगुवाई वाली न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। शुरू के 5 ओवरों तक पोलार्ड गया फैसला सही भी दिखा।जब न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने 54 रनों पर डेक्कन ग्लाइटियर्स के तीन विकेट चटका दिए। परन्तु इसके बाद कप्तान निकोलस पूरन और डेविड विसे ने 74 रनों की जबरदस्त साझेदारी की।इस दौरान निकोलस पूरन ने 40 और डेविड विसे ने 43 रनों की पारी खेली और निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 128 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। बड़े स्कोर के सामने न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की टीम डगमगा गई और मुकाबला गंवा बैठी। हालांकि कप्तान पोलार्ड ने 23 रनों की उपयोगी पारी जरूर खेली परंतु टीम को जीत नहीं दिला सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय