बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान न सिर्फ अपनी फिल्मों की वजह से चर्चा में बनी रहते हैं बल्कि वह अपने व्यक्तिगत जीवन को लेकर भी सुर्खियां बटोरने में तेज हैं। पिछले कई दिनों से सारा अली खान और युवा क्रिकेटर शुभमन गिल को लेकर एक दूसरे को डेट करने की खबरें आ रही थी।इन खबरों में कितनी सच्चाई है इसको लेकर सुमन गिल का एक बयान सामने आया है। जिसमें वह काफी हद तक अपने रिश्ते पर मुहर लगाते दिख रहे हैं।
दरअसल शुभमन गिल, पापुलर पंजाबी चैट शो, “दिल दिया गल्ला” में अतिथि के रूप में पहुंचे थे। उसी दौरान शो को होस्ट करने वाली सोनम बाजवा ने उनसे पूछा कि बॉलीवुड की सबसे फिट ऐक्ट्रेस कौन है। सुभमन गिल ने बिना देर किए सारा अली खान का नाम ले लिया। जिसके बाद उनसे दूसरा सवाल पूछा गया कि क्या वह सारा अली खान को डेट कर रहे हैं इस पर शुभम गिल ने कहा-शायद!उसी शो के दौरान सारा अली खान को लेकर सुभमन गिल से और सवाल किए गए तो वह शरमाते नजर आए।
तीन महीने पहले दिखे थे एक साथ -:
सारा अली खान और सुभमन गिल के एक दूसरे को डेट करने की खबरें अगस्त महीने में वायरल हुई थी जब दोनों को एक रेस्टोरेंट में एक साथ देखा गया था। हालांकि उस दौरान इन दोनों ने अपने रिश्ते को छुपाने की काफी कोशिश की परंतु वह कामयाब नहीं हो सके, सोशल मीडिया पर भी उनकी क्लिप वायरल हुई थी। हालांकि सारा का अभी शुभमन गिल को डेट करने को लेकर कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है।