भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अपनी तेज स्पीड के चलते सभी का ध्यान खींचने वाले 23 वर्षीय युवा गेंदबाज उमरान मलिक की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि “सचिन तेंदुलकर के बाद उमरान मलिक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें भारतीय टीम के साथ खेलते हुए देखकर मैं सबसे अधिक उत्साहित हूं”उमरान मलिक को मैं भारतीय टीम के लिए लगातार खेलते हुए देखना चाहता हूं”।
इतना ही नहीं उन्होंने उमरान मलिक के डेब्यू की तुलना सचिन तेंदुलकर से कर दी। हालांकि उमरान मलिक को अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उतनी अधिक सफलता नहीं मिली है।उन्होंने अभी तक तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के अतिरिक्त चार एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं।
उमरान मलिक का रिकॉर्ड
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल हुए उमरान मलिक को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में कुलदीप सेन के चोटिल होने के बाद खेलने का मौका मिला। उन्होंने इस मैच में बांग्लादेश के दो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जिसमें 77 रन की पारी खेलने वाले महमुदुल्लाह का नाम भी शामिल है। इससे अतिरिक्त उमरान मलिक ने अपने पदार्पण के बाद तीन टी-20 मैचों में 2 तथा 4 एकदिवसीय मैचों में 5 विकेट चटकाए हैं।