पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इस समय पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अंग्रेजी सिखाने का बीड़ा उठा लिया है। वैसे तो पाकिस्तान के तमाम क्रिकेटरों का अंग्रेजी भाषा को लेकर दुनिया भर में मजाक बनता रहता है। परंतु जब अपने देश के ही पूर्व क्रिकेटर अंग्रेजी को लेकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आड़े हाथ ले रहे हो तो कहानी दिलचस्प मोड़ ले लेती है। शोएब अख्तर ने हाल ही में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम समेत अन्य खिलाड़ियों पर अंग्रेजी भाषा पर पकड़ को लेकर निशाना साधा है। जिस पर फैंस भड़क उठे थे। इसी बीच अख्तर ने पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल का भी अंग्रेजी को लेकर मजाक बनाया। जिस पर पाकिस्तानी प्रशंसक नाराज हो गए और शोएब अख्तर की क्लास लगा दी।
दरअसल पाकिस्तान के एक न्यूज़ चैनल के लाइव शो में पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल बैठे हुए थे। कार्यक्रम को होस्ट कर रहे एंकर ने शोएब अख्तर को फोन के माध्यम से अपने शो का हिस्सा बनाया। उसी दौरान शोएब अख्तर ने एंकर से कहा कि, कामरान अकमल हमारे लिए एक मैच विनर रहे हैं। वह बहुत बढ़िया खिलाड़ी हैं। वह आपके साथ शो में बैठे होंगे। उन्हें पता होना चाहिए कि सकरीन नहीं स्क्रीन होता है। शोएब अख्तर के इस बर्ताव के बाद पाकिस्तान क्रिकेट के प्रशंसक भड़क उठे और उन्होंने पूर्व तेज गेंदबाज को खरी-खोटी सुना दी।
शोएब अख्तर का यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लाइव शो के दौरान शोएब अख्तर ने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अंग्रेजी न आने को लेकर दिए गए बयान में उनका मकसद बाबर आजम को नीचा दिखाने का नहीं था। बल्कि वह चाहते हैं कि, भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की तरह बाबर आजम भी वैश्विक पटल पर मुखरता से अपनी बात रख सकें।