भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। युजवेंद्र चहल के स्थान पर टीम में जगह बनाने वाले कुलदीप यादव ने अपने 10 ओवरों में 51 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जिस दौरान उनकी इकोनामी 5.10 की रही। इन तीन विकेटों के बदौलत कुलदीप ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए। इसके अलावा कुलदीप यादव भारत की तरफ से सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले 23 वें गेंदबाज बन गए।दूसरे वनडे मुकाबले में कुलदीप ने श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुशल मेंडिस(34 रन),चरिथ असालंका(15 रन) और कप्तान दासुन शनाका (2 रन) को अपना शिकार बनाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
उसे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने अच्छी शुरुआत की। परंतु धीरे-धीरे भारतीय गेंदबाजों के आगे वह नतमस्तक नजर आए। और 39.4 ओवर में पूरी टीम महज 215 रनों पर सिमट गई।
क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अव्वल हैं कुलदीप
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने भारत के लिए अब तक कुल 8 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसके 14 पारियों में उन्होंने 21.56 की औसत से 34 विकेट हासिल किया है।इसके अलावा कुल 74 एकदिवसीय मैचों की 72 पारियों में उन्होंने 27.29 की औसत से 122 विकेट चटकाया है। इस दौरान उनकी इकॉनमी 5.20 की रही है।वहीं 25 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 24 पारियों में उन्होंने 14.02 की औसत से 44 विकेट अपने नाम किए हैं। टी20 इंटरनेशनल में उनकी इकॉनमी 6.89 की है।
भारत (प्लेइंग इलेवन)
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन)
कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, चरिथ असलंका, धनंजया डी सिल्वा, नुवानिडु फर्नांडो, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमका करुणारत्ने, दुनिथ वेल्लालगे, लाहिरू कुमारा, कसुन राजिथा।