पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी जितने बेहतर गेंदबाज है। उससे कहीं ज्यादा बेहतर इंसान भी हैं। इसका परिचय उन्होंने अभी हाल ही में दिया है। शाहीन शाह अफरीदी ने एक ऐसी दरियादिली दिखाई है। जो लोगों के लिए मिसाल बन गई। दरअसल 21 फरवरी को पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें शाहीन शाह अफरीदी ने लाहौर कलंदर की तरफ से खेलते हुए 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए। जिसके फलस्वरूप लाहौर कलंदर ने इस मुकाबले को 53 रनों से अपने नाम किया।
इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए एक शाहीन शाह अफरीदी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैन ऑफ द मैच चुने जाने के अलावा बेहतरीन गेंदबाजी के लिए लाहौर कलंदर्स की टीम मैनेजमेंट ने शाहीन को एक प्लाट भी गिफ्ट किया। लेकिन दरियादिली दिखाते हुए अफरीदी ने यह प्लाट 12 वें खिलाड़ी के रूप में खेल रहे जलात खान को दे दिया। जिसके बाद लोग उनके दीवानें हो गए।
मजदूरी करते हैं जलात के पिता
जलात खान बाएं हाथ के एक तेज गेंदबाज हैं। उनके पिता एक मजदूर है। वाजिब सी बात है कि जलात की आर्थिक हालत ठीक नही है। शाहीन शाह अफरीदी द्वारा किया गया यह मदद उनके लिए शायद एक मील का पत्थर साबित होगा। मुकाबले की बात करें तो लाहौर कलंदर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए थे। जिसके जवाब में उतरी क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम शाहीन शाह अफरीदी की घातक गेंदबाजी की वजह से 8 विकेट खोकर 135 रन ही बना सकी।