भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा एकदिवसीय मैच ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में जहां भारतीय टीम सीरीज में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए उतरेगी। वहीं पहले मैच में रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद बांग्लादेश की निगाहें सीरीज जीतने पर होंगी। इसी बीच पहले मैच में किफायती गेंदबाजी करने वाले शार्दुल ठाकुर को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी कि वह चोटिल हो गए हैं। परंतु मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है।प्रेस कांफ्रेस में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए शिखर धवन ने कहा कि शार्दुल ठाकुर को क्रैम्पस था। परंतु वह इस समय फिट हैं और दूसरे मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।
पहले वनडे में किया था शानदार प्रदर्शन
बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में भले ही भारतीय टीम को 1 विकेट से शिकस्त मिली हो परंतु बतौर गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने भारतीय टीम के लिए बेहतर कार्य किया था। उन्होंने अपने 9 ओवर में एक मेडन और एक विकेट हासिल करते हुए सिर्फ 21 रन खर्च किए थे। इसके अतिरिक्त उन्होंने टीम के लिए 2 रन भी बनाए थे।
कहां देख सकते हैं मैच
दूसरा एकदिवसीय मैच बुधवार को सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क और Sony LIV एप पर किया जाएगा। साथ ही आप इस मैच का आनंद डीडी स्पोर्ट्स और जियो टीवी पर भी ले सकते हैं।
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन, ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी, रजत पाटीदार, उमरान मलिक।