भारतीय टीम के सुपर स्टार और रॉयल चैलेंजर बेगलुरू के मुख्य खिलाड़ी विराट कोहली वैसे तो अपने शानदार क्रिकेट पर्फोर्मेंश की वजह से सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोरते रहते हैं, लेकिन अभी जो विराट के चर्चा में आने का कारण है वह उनका नया हेयर स्टाइल है, विराट के इस हेयर स्टाइल से संबंधित फोटो और वीडियों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, जिनकी फैंस काफी तारीफे कर रहे हैं और कुछ फैंस तो विराट के इस लुक की नकल भी करते दिखाई दिए।
Virat Kohli in new hair style.#IPL2024 pic.twitter.com/UYqAj48b4O
— Don Cricket 🏏 (@doncricket_) May 18, 2024
दरअसल, आईपीएल का सीजन अपने अंतिम कगार पर है जिसका फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा। इससे पहले आरसीबी के प्रमुंख खिलाड़ी विराट कोहली ने अपने बालों की कटिंग एक नए लुक में करबाई है। जिसे विराट के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इस लुक पर कुछ फैंस प्रतिक्रिया दे रहे हैं कि विराट का ये लुक मुझे काफी पसंद है। विराट के इस हेयर स्टाइल के बारे में आप क्या सोचते हैं कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आइये कोहली के इस लुक के साथ इस आईपीएल लीग में इनके प्रदर्शन पर भी नजर डाल लेते हैं।
New hairstyle for T20 WC🙂👍🏻#viratkohli pic.twitter.com/4Vdp4Ha3PQ
— 𝙒𝙧𝙤𝙜𝙣🥂 (@wrognxvirat) May 16, 2024
देखें आईपीएल के इस सीजन में कोहली का प्रदर्शन
वैसे तो विराट कोहली अपने बल्ले से रनों की बौछार करने में काफी आगे रहते हैं, क्यों ये अपनी आरसीबी टीम के लिए पारी की शुरूआत में बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरते हैं और जमकर रन बटोरते हैं वहीं इस सीजन में इनके द्वारा बनाए गए कुल रनों की बात करें तो विराट ने 12 मुकाबले खेले, जिसमें 155.16 के स्ट्राइक रेट व 66.10 के औसत से 661 रन बनाने में कामयाब रहे और लीग के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।