HomeIPL 2024विराट कोहली का ये नया लुक हुआ वायरल, वीडियो और फोटोज ने...

संबंधित खबरें

विराट कोहली का ये नया लुक हुआ वायरल, वीडियो और फोटोज ने बटोरी सुर्खियां

भारतीय टीम के सुपर स्टार और रॉयल चैलेंजर बेगलुरू के मुख्य खिलाड़ी विराट कोहली वैसे तो अपने शानदार क्रिकेट पर्फोर्मेंश की वजह से सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोरते रहते हैं, लेकिन अभी जो विराट के चर्चा में आने का कारण है वह उनका नया हेयर स्टाइल है, विराट के इस हेयर स्टाइल से संबंधित फोटो और वीडियों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, जिनकी फैंस काफी तारीफे कर रहे हैं और कुछ फैंस तो विराट के इस लुक की नकल भी करते दिखाई दिए।



दरअसल, आईपीएल का सीजन अपने अंतिम कगार पर है जिसका फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा। इससे पहले आरसीबी के प्रमुंख खिलाड़ी विराट कोहली ने अपने बालों की कटिंग एक नए लुक में करबाई है। जिसे विराट के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इस लुक पर कुछ फैंस प्रतिक्रिया दे रहे हैं कि विराट का ये लुक मुझे काफी पसंद है। विराट के इस हेयर स्टाइल के बारे में आप क्या सोचते हैं कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आइये कोहली के इस लुक के साथ इस आईपीएल लीग में इनके प्रदर्शन पर भी नजर डाल लेते हैं।



देखें आईपीएल के इस सीजन में कोहली का प्रदर्शन

वैसे तो विराट कोहली अपने बल्ले से रनों की बौछार करने में काफी आगे रहते हैं, क्यों ये अपनी आरसीबी टीम के लिए पारी की शुरूआत में बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरते हैं और जमकर रन बटोरते हैं वहीं इस सीजन में इनके द्वारा बनाए गए कुल रनों की बात करें तो विराट ने 12 मुकाबले खेले, जिसमें 155.16 के स्ट्राइक रेट व 66.10 के औसत से 661 रन बनाने में कामयाब रहे और लीग के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय