HomeIPL 2024विराट कोहली करेंगे पाकिस्तान का दौरा? वायरल वीड़ियों में इस पर्वतारोही फैंस...

संबंधित खबरें

विराट कोहली करेंगे पाकिस्तान का दौरा? वायरल वीड़ियों में इस पर्वतारोही फैंस का दावा

टीम इंडिया के सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर एक वीड़ियो सोशल मीडिया की काफी सुर्खियां बटोर रहा है, इसमें दावा किया जा रहा है कि कोहली पाकिस्तान दौरे पर जाएंगे, यह दावा उनके एक पाकिस्तानी फैंस द्वारा किाया गया है। वैसे तो विराट के क्रिकेट फैंस दुनियां भर में पाए जाते हैं चाहें भारत का दुश्मन देश पाकिस्तान ही क्यों न हो।

दरअसल, पाकिस्तान के पर्वतारोही शहरोज काफी द्वारा एक वीडियो बनाया गया है जिसमें यह दिखाया गया है कि शहरोज की विराट कोहली से बतचात हो रही, वीडियो में कोहली की आवाज आ रही है जिसमें कहा जा रहा है कि, “परिवार और अपने सभी दोस्तों को मेरा नमस्कार। उम्मीद है, हम जल्द ही पाकिस्तान का दौरा करेंगे, अब सभी ने दौरा करना शुरू कर दिया है।”

पर्वतारोही शहराज द्वारा दावा किया गया है कि एक भारत के नागरिक ने मुझे साल 2022 में नेपाल में विराट कोहली से मिलाया था, जिसे उन्होंने अपने वीड़ियो के कैप्शन में लिखा- “2022 में मैं नेपाल में था जब एक अजनबी, जो मूल रूप से भारत का था, ने मेरे काम की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि उनके क्रिकेट टीम से संबंध हैं, इसलिए मैंने मजाक में विराट कोहली से बात करने की इच्छा व्यक्त की। मुझे आश्चर्य हुआ जब उन्होंने मेरी ओर से कोहली को संदेश भेजा और मुझे वीडियो कॉल के माध्यम से उनसे बातचीत करने का अवसर मिला। एक पाकिस्तानी होने के नाते, मैं गर्व से कोहली को इस युग का सबसे महान बल्लेबाज मानता हूं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय