भारतीय टीम के सबसे सफल टेस्ट कप्तान विराट कोहली जितना क्रिकेट के प्रशंसकों के बीच लोकप्रिय हैं उससे कहीं ज्यादा क्रिकेटर भी उन्हें प्यार करते हैं। इसका एक नजारा अभी हाल ही में संपन्न हुए भारत और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के बाद देखने को मिला। जहां भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी मेहदी हसन मिराज को अपनी 18 नंबर वाली जर्सी गिफ्ट की। जर्सी के साथ मेहदी हसन मिराज ने तस्वीरें भी खिंचवाई और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया। मेहदी हसन मिराज ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कोहली के साथ जर्सी वाली तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा कि,”महानतम क्रिकेटरों में से एक विराट कोहली की ओर से विशेष स्मृति”उनके इस ट्वीट के बाद यह तस्वीर अब वायरल है और क्रिकेट के प्रशंसक जमकर इसकी सराहना कर रहे हैं।
भारत के खिलाफ मेहदी का बेहतरीन प्रदर्शन
भारत और बांग्लादेश के बीच हाल ही में संपन्न हुए तीन मैचों के एकदिवसीय सीरीज में मेहदी हसन ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने एक शतक जमाने के साथ तीनों मैचों में 141 रन बनाए थे। इसके अतिरिक्त अपनी टीम के लिए 4 विकेट भी हासिल किया था। इस दौरान उन्हें दो मैचों में ‘मैन आफ द मैच’तथा अंतिम मैच के बाद मैन आफ द सीरीज का खिताब दिया गया था। इसके अतिरिक्त दो मैचों की टेस्ट सीरीज में मेहंदी हसन में बतौर बल्लेबाज 53 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने बतौर गेंदबाज भारत के 11 विकेट चटकाए हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में मेहदी हसन
मेहदी हसन मिराज ने बांग्लादेश के लिए अभी तक 37 टेस्ट, 67 वनडे और 19 टी 20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 1142 रन और 146 विकेट है। जबकि 67 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 756 रन बनाने के साथ 79 विकेट चटकाए हैं। इसके अतिरिक्त 19 टी-20 मुकाबलों में मेहदी हसन ने आठ विकेट चटकाने के साथ 216 रन बनाए हैं।