भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। जिसे भारत के सलामी बल्लेबाजों ने बिल्कुल गलत साबित कर दिया।इस मैच में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 212 रनों की साझेदारी की। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा ने 85 गेंदों 101 रनों की पारी खेलकर अपने एकदिवसीय करियर का 30वां शतक लगाया। इसके अलावा दूसरे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए एक बार फिर 78 गेंदों पर 112 रनों की पारी खेलकर बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली।जिसके बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 385 रन बनाए।
विराट कोहली को छोड़ा पीछे
दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने विराट कोहली द्वारा तीन मैचों की वनडे सीरीज में बनाए गए सर्वाधिक रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। शुभमन गिल एक सीरीज में 300 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। तीसरे मैच में उन्होंने अपना 36वां रन बनाते ही विराट कोहली को पीछे छोड़ा। उन्होंने अपनी इस पारी का 52 वां रन बनाने के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 300 रन बनाने का माइलस्टोन हासिल कर लिया। हालांकि शुभमन गिल एक वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बाबर आजम के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए। लेकिन उन्होंने बाबर आजम के 360 रनों की बराबरी जरूर कर ली।
आपको बता दें सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने पहले वनडे मुकाबले में 208 रन बनाकर शानदार दोहरा शतक जमाया था। इसके अलावा दूसरे इंटरनेशनल मैच में 40 रन बनाकर वह नाबाद लौटे थे। सीरीज में शुभमन गिल ने कुल मिलाकर 360 रन बना लिए हैं। जिसके दम पर वह मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदार हैं।
भारत प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक।
न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन
फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।