HomeT20 World Cupविराट और सूर्या का है यह विश्व कप, बल्ले से उगल रहे...

संबंधित खबरें

विराट और सूर्या का है यह विश्व कप, बल्ले से उगल रहे हैं आग

टी-20 विश्वकप 2022 का खिताब कोई भी टीम जीतकर विश्व विजेता बने,यह अलग बात है। परन्तु इस टूर्नामेंट में क्रिकेट के प्रशंसकों का दिल जीतने वाला काम बतौर बल्लेबाज भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली एवं वर्तमान समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी-20 बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने ही किया है। टी-20 विश्व कप में भारत द्वारा खेले गए खेले गए पांच मैचों में जहां विराट कोहली 123 के औसत के साथ 246 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं तो वहीं भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 75 के औसत के साथ पांच मैचों में 225 रन बनाकर तीसरे स्थान पर काबिज हैं।

सार्वधिक अर्धशतक लगाने में भी टाप पर

टी-20 विश्व कप 2022 में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने के मामले में भी भारत के दोनों दिग्गज बल्लेबाज टॉप पर हैं। विराट कोहली और सूर्य कुमार यादव ने अभी तक इस टूर्नामेंट में तीन-तीन अर्धशतक लगाए हैं। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भी इन दोनों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

बाउंड्री लगाने में भी अव्वल

इस टूर्नामेंट में अभी तक सूर्यकुमार यादव 8 छक्के और 25 चौके लगा चुके हैं। चौके लगाने के मामले में सूर्यकुमार यादव पहले स्थान पर हैं। जबकि 21 चौके लगाकर विराट तीसरे स्थान पर है। इसके इतर विराट ने कुल 7 छक्के भी लगाए हैं। कुल बाउंड्रीज की बात की जाए तो सूर्य कुमार यादव ने 33 बाउंड्री लगाया है। जबकि विराट ने 28 बार गेंद को सीमा रेखा पार कराया है। कुल मिलाकर इस टूर्नामेंट में विराट और सूर्या का बल्ला आग उगल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय