IPL 2023 के लिए सभी टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची BCCI को सौंप दी है। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स ने भी कुछ खिलाड़ियों को अपनी टीम से रिलीज किया है। रिलीज के खिलाड़ियों में तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीशन का नाम भी शामिल है। चेन्नई के लिए खेलते हुए जगदीशन का रिकार्ड बेहतर नहीं रहा था।लेकिन इस बीच जगदीशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में इतिहास रच दिया है। उनके प्रदर्शन को देख कर ऐसा लग रहा है कि चेन्नई की टीम ने उन्हें रिलीज करके शायद गलती कर दी है।
कमाल का खेल दिखा रहे हैं जगदीशन
दरअसल जगदीशन ने विजय हजारे ट्रॉफी-2022 की छह पारियों में 799 रन बना दिए हैं। इस टूर्नामेंट में जगदीशन ने लगातार पांच शतक लगाया है। पांचवें शतक के रूप में उन्होंने 141गेंद पर 277 रन बनाए। जो एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास की सबसे लंबी पारी है। उनकी इस पारी की बदौलत तमिलनाडु की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 506 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जो किसी भी वनडे मुकाबले में बनाया गया सर्वाधिक रन भी है।अंतरराष्ट्रीय मैचों की बात करें तो इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने नीदरलैंड के खिलाफ सार्वाधिक 498 रन बनाए थे।नारायण जगदीशन इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने पांच पारियों में लगातार शतक लगाकर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस टूर्नामेंट में उनका औसत 159.80 और स्ट्राइक रेट 125.82 का है।
क्या ICC से मिलेंगी मान्यता
जगदीशन यह ऐतिहासिक पारी खेलकर रोहित शर्मा द्वारा श्रीलंका के खिलाफ बनाए गए 264 रन व कुमार संगकारा, अल्वीरो पीटरसन, देवदत्त पाड्डिकल के लगातार चार शतकीय पारी, के साथ कई अन्तर्राष्ट्रीय रिकार्ड को तोड़ चुके हैं। जिसके बाद लोगों के जेहन में एक सवाल है क्या ICC इसे मान्यता देगी। तो इसका जवाब है कि जगदीशन ने लिस्ट-ए मैच में यह रिकॉर्ड बनाया है। आईसीसी द्वारा इसे आधिकारिक वन डे इंटरनेशनल का दर्जा नहीं दिया गया है। घरेलू क्रिकेट के लिए जरूर यह एक उपलब्धि है परंतु विश्व क्रिकेट में इस पारी को उस तरीके से तरजीह नहीं दी जाने वाली है।