Homeफीचर्डवसीम अकरम से तेल मालिश कराने वाले प्रकरण पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान...

संबंधित खबरें

वसीम अकरम से तेल मालिश कराने वाले प्रकरण पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने दी अपनी प्रतिक्रिया

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने अभी हाल ही में प्रकाशित अपनी एक पुस्तक के माध्यम से कई खुलासे किए हैं। उसमें एक खुलासा यह भी है कि उन्होंने सलीम मलिक पर उनके साथ नौकरों की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाया है।

इन आरोपों पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलीम मलिक ने सामने आकर अपनी सफाई दी है। उन्होंने क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत के दौरान कहा कि मैं उन्हें कई बार कॉल करने की कोशिश कर रहा था लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। मैं उनसे पूछना चाहूंगा कि आखिर वो कौन सा कारण था जिसकी वजह से उन्होंने अपनी किताब में इस बात का जिक्र किया। सलीम मलिक ने आगे कहा कि यदि मैं ऐसी मानसिकता का होता तो उन्हें गेंदबाजी करने का मौका ही नहीं देता। ‌

वसीम का सलीम पर आरोप

स्विंग ऑफ सुल्तान के नाम से मशहूर वसीम अकरम ने
अपनी बायोग्राफी “सुल्तान वसीम अकरम” में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलीम मलिक का जिक्र करते हुए लिखा है कि,”वह मेरे जूनियर होने का फायदा उठाते थे। वह नकारात्मक एवं स्वार्थी थे और मेरे साथ एक नौकर की तरह व्यवहार करते थे। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी लिखा है कि सलीम मलिक उनसे मालिश करने की भी मांग करते थे और उन्होंने मुझे अपने कपड़े और जूते साफ करने का भी आदेश दिया था।

वसीम का कैरियर

निसंदेह वसीम अकरम एक महान गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 104 टेस्ट मैचों मे कुल 414 विकेट चटकाए हैं। जबकि उनके वनडे कैरियर की बात की जाए तो उन्होंने कुल 356 मुकाबले खेलकर 502 विकेट हासिल किए थे। इन दिनों पाकिस्तान के महान गेंदबाज वसीम अकरम कमेंट्री करते नजर आते हैं। ‌

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय