एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में होना है। परंतु भारत की आपत्ति के बाद ICC के इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने से पाकिस्तान वंचित रह सकता है। इसी डर से वाकिफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा घबराए हुए हैं। इस समय वह पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित होने वाले एशिया कप और भारत की मेजबानी में आयोजित होने वाले एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप 2023 को लेकर उलूल-जूलूल बयानबाजी कर रहे हैं। इसी बीच उन्होंने एक और चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि यदि पाकिस्तान से एशिया कप की मेजबानी छीन ली जाती है तो वह 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से किनारा कर लेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने बीबीसी से बातचीत के दौरान यह भी कहा कि बीसीसीआई ने इस मामले पर हंगामा खड़ा किया है।
भारत का पक्ष
बीते दिनों कई मीडिया संस्थानों के हवाले से खबरें आ रही थी कि भारतीय टीम एशिया कप में शिरकत करने के लिए पाकिस्तान जा सकती है। परंतु इस पर बीसीसीआई के सचिव जयशाह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएंगी। इस टूर्नामेंट को एक न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट करने की कोशिश की जाएगी। जयशाह के इस बयान के बाद पाकिस्तान की तरफ से भारत में आयोजित वनडे विश्व कप 2023 का बहिष्कार करने की बात लगातार कही जा रही है।
ACC के अध्यक्ष हैं जयशाह
BCCI के सचिव जयशाह एशियाई क्रिकेट काउंसिल के भी अध्यक्ष हैं। उन्होंने जनवरी 2021 में एक साल के लिए यह पद संभाला था। परंतु अब उनका कार्यकाल बढ़ा दिया गया है अब वह 2024 तक इस पद पर कायम रहेंगे।ACC वह संस्था है जो एशिया कप का आयोजन करवाती है। ऐसे में पाकिस्तान चौतरफा घिरता दिख रहा है।