ऑस्ट्रेलिया में होने वाला बिग बैश लीग इस बार कुछ फीका रहने वाला है। बिग बैश लीग से जहां ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर ऑलराउंडर मैक्सवेल पहले ही चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं। वहीं इंग्लैंड के पावर हिटिंग बल्लेबाज लिविंगस्टोन ने भी वर्क लोड के कारण बीबीएल से बाहर होने का निर्णय लिया है। दक्षिण अफ्रीका में होने वाले टी-20 लीग (SA-20) में खेलने के लिए राजी होने वाले लिविंगस्टोन शुरुआत में बीबीएल के पहले भाग में खेलने के लिए तैयार थे। लेकिन दिसंबर में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें चुन लिया गया। जिसके बाद उन्होंने BBL न खेलने का निर्णय लिया है।
रेनेगेड्स के लिए बड़ा झटका
लिविंगस्टोन के इस फैसले के बाद BBL की फ्रेंचाइजी मेलबोर्न रेनेगेड्स को बड़ा झटका लगा है। उनके इस फैसले के बाद रेनेगेड्स के महाप्रबंधक जेम्स रोसेनगार्टन ने कहा कि, हम इस खबर से निराश हैं, क्योंकि इस सीजन में हम लिविंगस्टोन को अपनी टीम का हिस्सा नहीं बना पाएंगे, लेकिन हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं। वह कमाल के खिलाड़ी हैं।”
आपको बताते चलें, इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर डेविड विली ने भी BBL से अपना नाम वापस ले लिया था। वहीं 12 नवंबर को एक दुर्घटना के दौरान पैर फैक्चर हो जाने के कारण मैक्सवेल पहले ही बीबीएल से बाहर हो चुके हैं।
आंद्रे रसेल होंगे लिविंगस्टोन का विकल्प
लियाम लिविंगस्टोन द्वारा नाम वापस लेने के बाद मेलबोर्न रेनेगेड्स ने कैरेबियन हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल को उनके विकल्प के रूप में टीम में शामिल किया है।आंद्रे रसेल को पहले चार मैचों के लिए साइन किया गया था। लेकिन अब शायद वह सभी मैच खेलते नजर आएं।
13 दिसंबर से शुरू हो रहा है BBL
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा बिग बैश लीग (BBL) के 12वें सीजन के लिए जारी शेड्यूल के हिसाब से इस लीग की शुरुआत 13 दिसंबर से होगी। जबकि फाइनल मुकाबला 4 फरवरी को खेला जाएगा।BBL- 2022 का पहला मैच सिडनी थंडर और मेलबर्न स्टार्स के बीच होगा। वहीं मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम अपने सफर की शुरुआत 15 दिसंबर को कैज़लिस स्टेडियम में ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ करेगी।