स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा की अगुवाई में अपने घरेलू सरजमीं पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही टीम इंडिया बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। नागपुर में खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने पारी और 132 रनों से जीत दर्ज की थी। जबकि दिल्ली टेस्ट में भारतीय खिलाड़ियों ने कंगारुओं को 6 विकेट से मात दी है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम पर 1 मार्च से खेला जाना है। उससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। आमूमन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सोशल मीडिया पर थोड़ा कम ही सक्रिय रहते हैं। परंतु जब भी वह है थोड़ी सी भी सक्रियता दिखाते हैं तो उनके प्रशंसक उन्हें हाथों-हाथ लेते हैं।
रोहित शर्मा द्वारा उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए गए तस्वीर में वह एक छोटी सी बच्ची के साथ नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा इस बच्ची को अपने गोद में उठाकर प्यार जता रहे हैं। यह क्यूट गर्ल कोई और नहीं बल्कि उनकी खुद की बेटी समायरा शर्मा हैं। समायरा शर्मा अभी महज 4 वर्ष की हैं। वह बेहद क्यूट सी दिखती हैं।
हिटमैन रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच अभी हाल ही में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के शादी के कार्यक्रम में पहुंचे थे। जिससे जुड़ी तस्वीरें श्रेयस अय्यर ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। सोशल मीडिया पर वायरल कुछ तस्वीरों में रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका के साथ भी नजर आ रहे हैं। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर 27 फरवरी यानी आज सात फेरे लेने जा रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ बतौर कप्तान और बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अच्छा गुजर रहा है। उन्होंने अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक शानदार शतकीय पारी भी खेली है। जबकि उनकी अगुवाई में टीम इंडिया दोबारा WTC के फाइनल में प्रवेश करने की दिशा में अग्रसर है।