टी-20 विश्व कप 2022 के अपने चौथे मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 5 रनों से हरा दिया है। 185 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत अच्छी रही।बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने 27 गेंदों पर 60 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने नजमुल हुसैन शान्तो के साथ मिलकर 68 रनों की साझेदारी की। बांग्लादेश के 66 रनों के टीम स्कोर पर एडिलेड ओवल में बारिश में दस्तक दी। जिसकी वजह से मैच को आधे घंटे से अधिक समय तक रोकना पड़ा।
डकवर्थ लुईस से मिला संशोधित लक्ष्य
ओवल में बारिश के खलल के बाद डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर बांग्लादेश की टीम को 16 ओवरों में 151 रन चेंज करने का संशोधित लक्ष्य दिया गया। जिसके बाद बांग्लादेश की टीम लड़खड़ा गई। 68 रन पर पहला, 84 रन पर दूसरा, 99 रन पर तीसरा,100 रन पर चौथा विकेट गंवाने के साथ पतझड़ लग गया। फिर भी बांग्लादेश की टीम ने अंत तक हार नहीं मानी। बांग्लादेश को जीतने के लिए अंतिम ओवर में 20 रनों की दरकार थी। लेकिन बांग्लादेश के बल्लेबाज 14 रन ही बना सके।
भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाया दमखम, बनाए नए रिकॉर्ड्स
इससे पहले लगातार आलोचना झेल रहे भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पहली बार रंग में दिखे। बांग्लादेश द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिए जाने पर रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने आए केएल राहुल ने 32 गेंदों पर तीन चौके और 4 छक्कों की मदद से 50 रन की विस्फोटक पारी खेली। वहीं विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में 64 रन बनाए। इसके साथ ही विराट कोहली के नाम टी-20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है।विराट कोहली ने टी-20 विश्वकप में अबतक 25 मैच खेलकर 1065 रन बनाए हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव ने बांग्लादेश के विरुद्ध 16 गेंदों पर 30 रनों की विस्फोटक पारी खेली।जिसके बदौलत वह आईसीसी टी-20 रैंकिंग में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को विस्थापित कर 863 रेटिंग के साथ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन गए हैं।